GTA 6 Release Date: GTA लेकर आ रहा है नया अपडेट,जानिए क्या है पूरी बात...
GTA 6 Release Date: GTA खेलने वालों के लिए हुआ इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि GTA वालों ने अपना नया अपडेट GTA 6 जल्द ही मार्केट मे लॉन्च करने वालें है तो आइए जानिए इसके बारें मे पूरे विस्तार के साथ...
Updated: Dec 26, 2024, 16:19 IST

GTA 6 Release Date: अगले साल से ही GTA 6 (ग्रैंड थेफ्ट ऑटो 6) खेलने के शौकीनों का इंतजार खत्म होने वाला है। GTA का गेम खेलने वाले 2013 से इसके नए वर्जन का इंतजार कर रहे थे लेकिन अब तक GTA वालों ने इसका नया वर्जन मार्केट मे नहीं लाए है लेकिन इस साल आप लोगों इंतजार खत्म होने वाला है। इसका एक ट्रेलर कंपनी ने पहले लॉन्च कर दिया है।
मार्केट मे जल्दी आएगा दूसरा ट्रेलर
इस गेम को बन्नाने वाली कंपनी ने इसका पहला ट्रेलर पिछले साल लॉन्च किया था लेकिन उसके बाद से इसकी कोई नई न्यूज नहीं आई है लेकिन इस बार कंपनी ने दावा किया है, की इसका दूसरा ट्रेलर वो जल्द वही लॉन्च करने वालें है।
जानिए क्या कीमत रखेगी कंपनी
इस नए अपडेट की अभी से कीमत लगाना बेवकूफी होगी लेकिन उम्मीद लगी जा रही है की भारत मे इसकी कीमत लगभग 6,000 रुपये तक हो सकती है।