Google Gemini 2.0: ये है खुद फैसले लेने वाला नया AI, जानिए क्या कुछ है खास

Top Haryana: विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन Google ने अपने जेनरेटिव AI जेमिनी की सेकेंड जेनरेशन को लॉन्च कर दिया है। Gemini 2.0 अब इतना ज्यादा एडवांस हो गया है की अब ये इंसान की मदद के बिना ही खुद से फैसले ले सकेगा। आइए जानते है पूरी जानकारी इस खबर में।
खुद से फैसले लेगा AI
Google के CEO सुंदर पिचाई ने ये कहा है की कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में Gemini की फर्स्ट जेनरेशन को लॉन्च किया था। अब इस वर्ष कंपनी ने इसकी सेकेंड जेनरेशन लॉन्च कर दी है। जेमिनी 2.0 एजेंटिक एरा के लिए पूरी तरह तैयार किया गया है।
Deep Research भी होगा आसान
Gemini 2.0 के साथ ही Google ने अपने सर्च को और भी अधिक बेहतर बनाने के लिए किए गए कामों के बारे में भी एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है। Google का ये कहना है कीजेमिनी 2.0 अभी चुनिंदा डेवलपर्स तथा टेस्टर्स को ही मिलेगा तथा जल्द ही ये Google के अन्य प्रोडक्ट में भी इंटीग्रेट किया जाएगा। इसमें सबसे पहले Gemini और Google सर्च का नंबर आएगा।
इतना ही नहीं गूगल ने इसी के साथ Gemini 2.0 Flash की लॉन्चिंग का भी ऐलान किया जो की सभी Gemini यूजर्स को दिया जाएगा। ये एक एक्सपेरिमेंटल मॉडल होगा जिसके साथ कंपनी ने एक Deep Research का फीचर भी लॉन्च किया है।