top haryana

 Fraud: क्या आप भी हो रहे है फ्रॉड के शिकार, तो रहे सावधान

Cyber  fraud: नई तकनीकी के इस दौर में मोबाइल यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अगर आप भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। आज की इस खबर में हम आपको अलर्ट करने जा रहे हैं उन एप्स से, जिनके डाउनलोड करने से आपका बैंक अकाउंट भी हो सकता है खाली। आइए खबर में जानते हैं उनके बारे में विस्तार से...

 
 Fraud: क्या आप भी हो रहे है फ्रॉड के शिकार, तो रहे सावधान

TOP HARYANA: देश आधुनिक होता जा रहा है वैसे ही साइबर फ्रॉड के मामले भी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। धोखाधड़ी के नए-नए रास्ते देख ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं। हालांकि साइबर सेल भी इन मामलों को रोकथाम लगाने के लिए हर रोज नई नई कोशिश कर रहा है लेकिन फिर भी हर रोज फ्रॉड से जुड़े नए मामले सामने आते रहते हैं। आइए जानते है खबर में विस्तार से..


ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु (Tamil Nadu News) से सामने आया है। दरअसल, यहां पर हैकर्स "PM किसान योजना" के नाम पर एक फर्जी ऐप के जरिए लोगों को ठग रहे हैं। ऐसे में यह ऐप जो भी कोई अपने (latest tech news) स्मार्टफोन में डाउनलोड करता है तो उसका फोन हैक हो जाता है।

कैसे करते हैं धोखाधड़ी?


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैकर्स इस नकली ऐप के जरिए (through fake app) आपके फोन की सभी जरूरी जानकारी चुरा लेते हैं। ऐप डाउनलोड करने के बाद हैकर्स आपके फोन के OTP और अन्य बैंकिंग मैसेज तक पहुंच जाते हैं। 

इसके अलावा ठग आपके आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारियां चुरा लेते हैं। यह सभी जानकारी प्राप्त होने के बाद हैकर्स आपके फोन को UPI पेमेंट के लिए रजिस्टर कर लेते हैं और आपके बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं।


Government schemes का हो रहा है दुरुपयोग:


धोखेबाज लोग सरकारी योजनाओं (latest Government schemes)के नाम पर लोगों का भरोसा जीतते हैं और फिर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं। हैकर्स फर्जी वेबसाइट के जरिए आधार, पैन और अन्य जानकारियां लोगों से मांगते हैं। इसके बाद UPI अकाउंट हैक कर बैंक से पैसे निकाले जाते हैं। जानकारी के मुताबिक, कई लोग इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं।
 

 
ऐसी धोखाधड़ी से बचने का उपाय:


 अनजान ऐप्स से दूर रहें: WhatsApp या अन्य किसी भी अनजान लिंक से कोई ऐप डाउनलोड न करें।
सिर्फ आधिकारिक स्रोत का उपयोग करें: सरकारी योजनाओं से संबंधित ऐप्स या जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट या प्ले स्टोर का इस्तेमाल करें।
धोखाधड़ी की रिपोर्ट करें: अगर आपको लगे कि आपके साथ साइबर धोखाधड़ी हुई है, तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें।
सावधान रहें : सावधान रहें और अपने बैंकिंग डिटेल्स और फोन की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। सरकारी योजनाओं के नाम पर किसी भी संदिग्ध ऐप या वेबसाइट पर भरोसा न करें।