Flipkart Sale: अब कम दाम में मिल रहा है रूम हीटर, जल्द करें Online ऑर्डर

Honda Amaze: होंडा की नई अमैज़ हुई लॉन्च, फीचर देख उड़ जाएंगे होश, जानिए कीमत
Crompton Quartz Room Heater की कीमत-
कंपनी ने इस Room Heater को 2,310 रुपये की कीमत (Crompton Quartz Room Heater ki keemat)पर पेश किया था। लेकिन आप अभी इसे सेल में लगभग 1,299 रुपये की कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। 800W की पावर से आने वाला ये रूम हीटर काफी जबरदस्त है। इस रूम हीटर का वजन 1.8 kg है।
Orient का Halogen Room Heater-
फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल में ओरिएंट कंपनी के रूम हीटर(Orient Halogen Room Heater discount offer ) को आप मामूली सी कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। इस रूम हीटर को तो आप सेल में आधी कीमत पर अपना बना सकते हैं। कंपनी ने इसे 3,890 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी सेल में आप इसे सिर्फ 1,449 रुपये में अपना बना सकते हैं।
Naib Singh Saini: हिसार के सबसे बड़े पुल का आज होगा हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा शुभारम्भ
MAHARAJA WHITELINE RH-130 Quartz की खूबी-
लिस्ट का आखिरी रूम हीटर भी फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल में आपको कम कीमत(MAHARAJA flipcart price) में खरीदने को मिल रहा है। सेल में इस रूम हीटर को आप 3,599 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इस हीटर पर आपको लगभग 62 प्रतिशत तक की भारी छूट देखने को मिल जाती है। छूट के इस हीटर को आप कम से कम 1,351 रुपये में घर ले जा सकते हैं। ये हीटर 1200W पावर को कंज्यूम करता है। रेटिंग के मामले में भी इसे प्लेटफॉर्म पर 4.1 स्टार रेटिंग मिली है।