Electricity Bill: स्मार्ट तरीके से बिजली का बिल बचाए, घर मे अपनाए ये तकनीक आधे पैसों की होगी बचत

Top Haryana:- दरअसल, बिजली का बिल फिर चाहे गर्मी हो या सर्दीयो का मौसम हो सभी को चिंतित करता है। सभी व्यक्ति ये चाहते है कि उनके घर का बिजली का बिल एक लिमिट में आए जिससे उनका खर्च कम हो। परंतु, ऐसा बिल्कुल नहीं होता। लगातार बढ़ रहे बिजली बिल देखकर लोग चिंतित हो जाते हैं। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है, तो आप मानसिक तनाव में हैं। बिजली का बिल ज्यादा आने कि वजह से सभी महीने का बजट खराब हो सकता है फिर आपको दूसरे लोगों से उधार लेना पड़ सकता है। यही वजह है कि हम आज आपके बिजली के बिल को थोड़ा करने के लिए कुछ सुझाव पेश करना चाहते हैं। जिस के उपयोग से आपका बिजली का बिल कम आएगा, जिससे आपकी परेशानी खत्म हो जाएगा। इस के साथ साथ पैसे की भी बचत होगी और मन मे शांति रहेगी।
हम सभी सभी लोग अपने घरों में बहुत सारे इलेक्ट्रिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं, जिस की वजह से बहुत ज्यादा बिजली की खपत होती हैं। तो सबसे पहले आपको इन उपकरणों का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए अगर आप बिजली की बचत करना चाहते हैं। यदि आप पूरी तरह बंद नहीं कर सकते, तो उपयोग करने के लिए थोड़ा वक्त दे दीजिए। फिर आप देखेंगे कि आपका बिजली का बिल अपने आप ही कम हो जाएगा।
LED बल्ब का इस्तेमाल करे
अगर आप अपने घर मे बिजली के बिल को बहुत कम करने की सोच रहे हैं तो ट्यूबलाइट को निकालकर के LED बल्ब लगा दीजिए। उस के बाद आप उपयोग के आधार पर दो वाट से चार सौ वाट के एलईडी बल्ब खरीद कर लगा सकते हैं।
इन्वर्टर एसी घर मे लगाए
इस की वजह से बिजली के बिल के ज्यादा आने का सबसे बड़ा कारण है। यही कारण है कि अगर आपके घर में नॉर्मल विंडो हैं, तो उन्हें वाहा से हटाकर इन्वर्टर एसी फिट कर देना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि AC इन्वर्टर से विद्युत बिल बहुत कम होता है। जिस से इन्वर्टर AC में एक सिस्टम है जो बिजलीके खर्चे को कम करता है।
पुराने हो चुके पंखों के स्थान पर BLDS पंखे लगाए
बिजली का बिल भी पुराने हो चुके पंखों से बढ़ कर आता है। यदि आपके घर में 100 से 140 वाट के पुराने पंखे हैं, तो इन्हें तुरंत निकाल देना चाहिए. बाजार में अब नई टेक्नोलॉजी से युक्त BLDS पंखे आ गए हैं, जो 40 वाट तक के होते हैं और बिजली की खपत बहुत कम है।