top haryana

Dry wet iphones: फोन गिर जाए पानी में तो कभी न करें ये गलती, जाने नई गाइडलाइन

Dry wet iphones:आपका फोन भी कभी न कभी पानी में गिरा होगा, इसे आप सुखाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते होंगे, आज हम आपको उन्ही आसान तरीकों के बारें में बताने जा रहे है, आइए जानें...
 
Dry wet iphones
Ad

Top Haryana: कई बार लोग दूसरों की बातों में आकर अपने फोन को चावल में डालकर सुखाने लगते हैं, हालांकि कई बार इस जुगाड़ के बाद कुछ लोग का फोन ऑन भी हो जाता है। लेकिन कुछ लोगों का फोन सही नहीं होता है। इसी को देखते हुए एप्पल कंपनी ने चेतावनी भी दी है। आज हम आपको इस खबर के जरिए यही बताने जा रहे हैं कि आपको ऐसा क्या नहीं करना चाहिए। जिससे आप अपने फोन को खराब होने से बचा सकते हैं।

ये काफी खतरनाक हो सकता है

अक्सर फोन उपभोकता फोन के गीला होने पर उसे सुखाने के लिए चावल के डिब्बे में रख देते हैं। इसके पीछे की वजह सिर्फ ये होती है कि फोन में मौजूद पानी को चावल सोख लेगा और फोन ठीक हो जाएगा। लेकिन एप्पल कंपनी ने इसे एक डेजर उपाय बताया है। एप्पल कंपनी ने कहा कि इससे आपके फोन को भारी नुकसान पहुंच सकता है। इसपर एप्पल ने अपने वेबसाइट पर बताया है कि आईफोन को चावल में डालना वास्तव में काफी नुकसानदायक हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि चावल के छोटे-छोटे टुकड़े फोन के अंदर जाकर खराब कर सकते हैं।

एप्पल का नया फीचर

हाल के दिनों में एप्पल ने  अपने आई फोन में एक नया फीचर भी पेश किया है। जिससे अगर फोन में पानी चला जाए तो वो आपको खुद सूचित करेगा.इतना ही नहीं अगर फोन में पानी मौजूद रहेगा तो एप्पल फोन इसे चार्ज करने से मना कर देगा, जब तक फोन पूरी तरह से सूख नहीं जाता है।

फोन और चार्जिंग केबल

एप्पल कंपनी का कहना है कि सबसे पहले जब तक आपका फोन व चार्जिंग केबल अच्छी तरह से सूख न जाएं, तब तक उन्हें कनेक्ट नहीं करना चाहिए। आप अपने फोन को सुखाने के लिए उसे थोड़ा नीचे की तरफ झुकाकर हाथ से हल्के से थपथपाना चाहिए, ताकि फोन के अन्दर में जो भी पानी हो वो बाहर निकल जाए। आप फोन को हवादार जगह पर रख सकते हैं। यदि ऐसा करने के 40 मिनट बाद भी आपके फोन में वारनीग का संदेश आता है तो इसका अर्थ है कि चार्जिंग पोर्ट के अन्दर में अभी भी पानी भरा है।