DeepSeek: क्या हैं डीपसीक AI, जानें कैसे काम करता हैं और क्या हैं इसमें खास बात

TOP HARYANA: डीपसीक R1 ऐप्लीकैशन को अब तक लगभग 50 लाख से अधिक लोगो ने अपने मोबाईल फोन में डाउनलोड कर लिया है वो भी बहुत कम समय हैं. देखे क्या है इस में दिलचप्स बात?
चैटजीपीटी के अलावा बाजार में और भी काफी सारे AI टूल्स उपस्थित है ओर अब इन सब को टक्कर देने के लिए चीन ने बाकी AI टूल्स को टक्कर देने के लिए डीपसीक लॉन्च कर दिया गया है।
चीन के द्वारा बनाया गया ये एआई असिस्टेंट Deepseek कुछ ही दिनों के अंदर बहुत जायद चर्चा का विषय बन गया है। इसके बिल्कुल सस्ती कीमतों ने सब लोगों को हैरान कर दिया है, चाइना ने इस सस्ते डीपसीक डिवाइसेस के अलावा एआई चैटबॉट भी साथ में कम कीमतों पर लॉन्च किया है।
DeepSeek के इस ऐप्लीकैशन को अब तक लगभग 50 लाख से अधिक लोगो डाउनलोड कर लिया हैं वहीं दूसरी और चैट जीपीटी का ये आकंड़ा भी अभी करीब एक करोड़ के पार कुछ ही समय के अंदर पहुंचा है कुछ ही समय में डीपसीक चैटबॉट आखिर इतना वायरल होने के पीछे क्या वजह हो सकती हैं इसकी पूरी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं।
क्या खास बात है डीपसीक में
-
डीपसीक एक नई जेनरेसन की विकसित तकनीक आर्किटेक्चर है, यह खास कर एआई प्रोसेसिंग के लिए इस को बनाया गया है। ये सिम्पल GPU व CPU से भिन्न है। इस स्पेशल एआई को ज्यादा काम के लिए बनाया गया है। इस के अनुसार अब आप बहुत ज्यादा हैवी और परेशानी वाला एआई एल्गोरिदम को बहुत जबरदस्त और जल्दी प्रोसेस कर अपना काम कर सकते है.
-
डीपसीक कंपनी का मुख्य हेड क्वार्टर हांग्जो में स्थित है जो की चीन के अंदर आता है। इस कंपनी की शुरुआत सबसे पहले सन् 2023 के अंदर लियांग वेनफेंग के द्वारा की गई थी। कंपनी का मुख्य टारगेट सिर्फ AGI का विकास करना था।
-
डीपसीक अभी सिर्फ इसीलिए ट्रेंडिंग मे चल रहा हैं क्योंकि यह बाकी टूल्स से सस्ता है जल्दी काम करता के है। डीपसीक R1 के दाम अभी सिर्फ 0.55 डॉलर है जो भारतीय रुपये के हिसाब से 47 रुपये है।
DeepSeek के कितने हुए डाउनलोड और कितनी मिली रेटिंग
डीपसीक एआई ने बहुत कम समय के अंदर ही काफी कम कीमतों के चलते ओर अधिक उपयोगी होने के कारण लोगों के दिलों में जगह बना ली हैं। इस के वायरल होने का अनुमान आप इस बात से लगा सकते है की ये कुछ ही हफ्तों मे इस के 50 लाख से अधिक लोगों ने इस को डाउनलोड कर के उपयोग मे लेना चालू कर दिया है वही अगर इस की प्लेटफॉर्म पर रेटिग देखे तो भी अब तक इस को सिर्फ एक दिन के अंदर ही 4.6 की रेटिग मिल गई है।