Dark Web: क्राइम के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल क्यों करते अपराधी है, क्रिमिनल को किस तरह फायदा होता है
Dark Web: हम सभी ने Dark Web का नाम बहुत बार सुना है, इंटरनेट पर एक ऐसी जगह जिस पर लोग पहुंच नहीं सकते है। इस जगह पर यूजर की पहचान ही नहीं हो पाती है...

TOP HARYANA: हम सभी ने Dark Web का नाम बहुत बार सुना है, इंटरनेट पर एक ऐसी जगह जिस पर लोग पहुंच नहीं सकते और ना ही देख सकते है। इस जगह पर यूजर की पहचान ही नहीं हो पाती है और इसी का फायदा उठाकर लोग यहां पर गैर-कानूनी काम करते है। कुछ हैकर्स डेटा चोरी करने के बाद इसको डार्क वेब पर डालते है, फिर उस जगह से अन्य लोग डेटा को खरीद लेते हैं। डार्क वेब एक बहुत बड़ी वेबसाईट बन गई है जो अपराधियों के लिए सुरक्षित स्थान साबित हो रही है। आज हम आपको इस खबर में बताते है कि Dark Web किस तरह और कहा पर काम करती है।
डार्क वेब क्या होती है
Dark Web इंटरनेट पर एक ऐसी जगह या हिस्सा है, जिस जगह सामान्य सर्च इंजन का इस्तेमाल करके नहीं पहुंचा जा सकता है। यह साइट डीप वेब का पार्ट है, जहाँ सर्च इंजनों पर किसी प्रकार का कोई भी इंडेक्स नहीं होता है। Dark Web तक जाने के लिए आपको एक विशेष ब्राउजर की जरूरत होती है और इस जगह यूजर को अपनी लोकेशन और पहचान नहीं बतानी पड़ती है। जिस कारण अकसर अपराधी इसका इस्तेमाल करके निजी जानकारियों से हथियारों तक की बिक्री होती है।
डार्क वेब तक किस तरह पहुंचे
Dark Web का उपयोग करना पूरी तरह से गैर-कानूनी नहीं माना जाता है, कुछ सही कामों के लिए भी इस वेब का इस्तेमाल होता है। परन्तु इस वेब तक जाने के लिए स्पेशल ब्राउजर की जरूरत होती है। इस वेबसाइट का डोमेन सरफेस वेब की तरह आसान(.com, .in) और नॉर्मल नहीं होता है, इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको .ऑनियन डोमेन चलाने की जरूरत पड़ती है।
अपराधी डार्क वेब का यूज करते है
Dark Web पर किसी भी तरह लोकेशन, आइडेंटिटी और एक्टिविटी को पकड़ना व ट्रैक करना नामुकिंन है। यही वजह है जिसके लिए अपराधियों और साइबर क्राइम करने वालों के लिए यह एक पसंदीदा जगह बन चुकी है। हैकर्स डेटा को चोरी करके डार्क वेब पर बेच देते है। इस वेबसाइट का उपयोग फर्जी डॉक्यूमेंट्स, ड्रग्स और हथियार की खरीद-बिक्री के लिहाज से बहुत अधिक किया जाता है।