top haryana

BSNL Plans: बीएसएनएल ने दिया अपने यूजर्स को बड़ा तहोफ़ा, लॉन्च की यह सर्विस, फ्री में देखे OTT प्लेटफॉर्म 

BSNL Plans: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने देशभर में इंटीग्रेटेड फ्री टीवी (IFTV) की सर्विस शुरू की है, जिसमे एक ही प्लेटफॉर्म पर 550 लाइव SD और HD चैनल आपको देखने को मिल...

 
BSNL Plans: बीएसएनएल ने दिया अपने यूजर्स को बड़ा तहोफ़ा, लॉन्च की यह सर्विस, फ्री में देखे OTT प्लेटफॉर्म 

TOP HARYANA: देश की इकलौती सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने यूजर्स के लिए एक नई सर्विस शुरू कर दी है, कंपनी ने देशभर में इंटीग्रेटेड फ्री टीवी (IFTV) सर्विस शुरू की है। इस सर्विस में आपको एक ही प्लेटफॉर्म पर 550 लाइव SD और HD चैनल और 18 से अधिक प्रीमियम OTT ऐप्स को देख सकते है।

सर्विस शुरू करने की शुरुआत में कंपनी अपने ग्राहकों को इसकी फ्री सर्विस दे रही है और आप लोग मुफ़्त में लाइव टीवी व OTT  प्लेटफॉर्म का आनंद लें सकते है। इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि यह सर्विस क्या है और कौन-से यूजर्स इसका फायदा उठा सकते है। 

फ्री में सर्विस का आनंद ले सकेंगे यूजर्स

भारत संचार निगम लिमिटेड ने टेक्नोलॉजी पार्टनर स्काई प्रो और OTT प्रोवाइडर प्लेबॉक्स TV के साथ मिलकर यह सर्विस शुरू की है, कंपनी ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म एक ही सब्सक्रिप्शन से सीमलेस एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस आपको प्रदान करने वाला है। 

BSNL की यह सर्विस लाइव टेलीविजन और ऑन-डिमांड OTT कंटेट को एक ही सब्सक्रिप्शन में ले आती है यह देशभर के यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध होगा, BSNL ने कहा कि देशभर के 40 लाख से अधिक FTTH यूजर्स प्रीमियम टीवी और OTT ऐप्स का फ्री में आनंद ले सकेंगे और बेहतरीन एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस एन्जॉय कर सकते है। 

अलग-अलग ऐप्स की जरूरत नहीं

स्काई प्रो इस सर्विस में टेक्नोलॉजि से मदद करेगी, वहीं प्लेबॉक्स TV प्रीमियम कंटेंट क्यूरेट करने वाला है अब यूजर्स को लाइव टीवी और OTT कंटेंट देखने के लिए अलग-अलग ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी और वो मोबाइल या अपने टीवी पर एक ही ऐप्स में टीवी के साथ-साथ OTT का मजा ले सकते है। 

BSNL का आकर्षक प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के ग्राहकों की संख्या एक बार बढ़ने के बाद अब फिर से वापिस कम होने लगी है, कंपनी के सामने अब ग्राहकों को जोड़े रखने की एक सबसे बड़ी समस्या है। BSNL लगातार नई सर्विसेस और आकर्षक प्लान ऑफर कर रही है जिससे उसके ग्राहक बनाए रहे, कंपनी इसी साल देशभर में 4G कनेक्टिविटी लॉन्च करने की योजना बना रही है।

BSNL कंपनी इसके अलावा वह मोबाइल और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए भी कई आकर्षक प्लान लॉन्च कर रही हैं जिनमे ग्राहकों को सस्ते दामों में कई शानदार बेनेफिट दिए जा रहे है और अन्य दूसरी सर्विस भी मिल रही है।