top haryana

BSNL: बीएसएनएल का दे दनादन फ्री डेटा प्लान,31 दिसंबर तक मौका 

BSNL: BSNL ने अपने ग्राहकों को दिया नए साल का तोहफा,इंटरनेट के साथ में ये भी मिलेगा मुफ्त..
 
BSNL: बीएसएनएल का दे दनादन फ्री डेटा प्लान,31 दिसंबर तक मौका 

TOP HARYANA-बीएसएनएल ने न्यू ईयर के खास मौके पर एक नया ऑफर शुरु किया है। इस खास ऑफर में आपको एक महीने के लिए मुफ्त इंटरनेट मिलेगा। भारतीय दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को एक खास ऑफर पेश किया है,जो ग्राहक BSNL का फाइबर ब्रॅाडबैंड प्लान का उपयोग करते है ओर उसका मासिक किराया 500 रुपये से ज्यादा नहीं है। इस ऑफर के तहत आपको एक महीना का इंटरनेट बिल्कुल फ्री में मिलेगा।
BSNL ने न्यू ईयर के इस खास मौके पर नया ऑफर शुरु किया है। BSNL के इस प्लान का लाभ लेने के लिए आपको BSNL के फाइबर बेसिक या नियो प्लान को तीन महीने के लिए लेना होगा तभी आप इस प्लान का लाभ उठा सकतें हैं। यह ऑफर केवल 31 दिसंबर 2024 तक ही वैलिड है इसलिए आप इस खास ऑफर का फायदा उठा सकते है।

क्या है BSNL फाइबर बेसिक नियो प्लान के फायदे 

फाइबर बेसिक नियो यह एक ब्रॅाडबैंड प्लान है। इस प्लान की कीमत 499 रुपये महीना है। इस प्लान में आपको 3300GB डेटा के साथ में 30 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। BSNL आपको 50 रुपये की छूट भी देता है,अगर आप इस प्लान को 3 महीने के लिए लेते है।

क्या है BSNL Fiber Basic 499 प्लान के फायदे

BSNL Fiber Basic प्लान आपको केवल 499 रुपये प्रतिमाह में मिल जाएगा। इस प्लान के तहत आपको 3300GB डेटा के साथ में 50Mbps  की तेज इंटरनेट स्पीड मिलती है। इस प्लान को 3 महीने के लिए लेने पर आपको 100 रुपये की छूट भी मिलेंगी। ये प्लान केवल 31 दिसंबर 2024 तक ही वैलिड है।