top haryana

BSNL New Recharge Plan: BSNL का धमाकेदार 333 रुपये का प्लान, 1300GB डेटा, Jio और Airtel की हुई हालत खराब

BSNL New Recharge Plan: BSNL ने हाल ही में अपना नया ब्रॉडबैंड तथा मोबाइल का डेटा प्लान लॉन्च किया है जिसमें की ब्रॉडबैंड प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 333 रुपये हर महीने के हिसाब से 1300GB डेटा मिलेगा। BSNL के इस ऐलान के बाद अब AIRTEL ने भी एक नया डेटा प्लान पेश किया है।
 
BSNL का धमाकेदार 333 रुपये का प्लान, 1300GB डेटा, Jio और Airtel की हुई हालत खराब

TOP HARYANA: BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक जबरदस्त रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। सरकारी कंपनी BSNL ने अब महज 333 रुपये में 1300GB डेटा पैक के साथ पूरे 1 महीने का प्लान पेश किया किया है। आइए जानते है इस प्लान के बारे में।


डेटा खत्म होने पर भी चलेगा इंटरनेट

BSNL ने अपने नए ब्रॉडबैंड प्लान को 6 महीने की वैधता के साथ महज 1,999 रुपये में लॉन्च किया है। इसके अंतर्गत अब यूजर्स को 1300GB का डाटा हर महीने मिलेगा था इसके नेटवर्क की स्पीड भी 25Mbps की होगी। इसके अतिरिक्त यदि यूजर 1300GB की लिमिट को भी यूज कर लेते हैं तो भी उसके बाद यूजर 4Mbps की स्पीड के साथ इंटरनेट का प्रयोग कर पाएंगे।

मोबाइल यूजर्स के लिए प्लान

ब्रॉडबैंड प्लान के अतिरिक्त BSNL ने मोबाइल यूजर्स के लिए भी एक अलग प्लान जारी किया है जिसमें की अब यूजर्स को 599 रुपये में पूरे 84 दिनों तक हर रोज 3GB तक डेटा मिलेगा। BSNL ने ये प्लान पूरे देश में अपने उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किया है। इसमें अब डेटा के साथ ग्राहक को असीमित कॉलिंग तथा 100 मैसेज प्रतिदिन की सुविधा भी मिलेगी।