BSNL: बीएसएनएल (BSNL) ग्राहकों के लिए खुशखबरी, एक साल का प्लान हुआ और भी सस्ता

BSNL Recharge Plan: दोस्तों बता दें कि हाल ही में बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को एक और खुशखबरी दी है। बता दें कि Jio, Airtel, और Vi के प्लान काफी महेंगे है। इसी के चलते BSNL ने अपने ग्राहकों की और देखते हुए साल का रिचार्ज सस्ता कर दिया है। आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से…
TOP HARYANA: अगर आप बीएसएनएल उपभोक्ता है, तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। बता दें कि BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक सस्ता प्लान लॉन्च किया है। जिसमें सबसे कम कीमत में 365 दिन की वैलिडिटी (BSNL Recharge Plan) मिलती है। इस रिचार्ज प्लान को देखकर ही लोग बीएसएनएल की ओर आकर्षित हुए हैं। चलिए जानते है खबर में और अधिक जानकारी…
Most Dangerous Road: ज्यादातर लोगों को नहीं है पता, देश की सबसे खतरनाक सड़कें!
BSNL के इस प्लान की कीमत:
दरअसल, BSNL के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत 1,198 रुपये है। बता दें कि इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 365 दिन या 12 महीने का है। अगर बात करें बेनिफिट्स (Benifits) की तो इसमें यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए हर महीने 300 फ्री मिनट दिए जाते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान में (BSNL cheapest recharge plan for a year) हर महीने 3GB हाई स्पीड 3G/4G डेटा मिलता है। इतना ही नहीं ग्राहकों को इस प्लान में हर महीने 30 फ्री SMS की भी सुविधा मिल जाती है।
कल का राशिफल 3 November 2024: कल कन्या समेत इन राशियों को मिलेगा लाभ, जानिए अन्य राशियों का हाल
365 दिन वाले एक रिचार्ज प्लान:
इसी के साथ BSNL ने अपने एक 365 दिन वाले एक रिचार्ज प्लान की कीमत भी कम कर दी है। इस प्लान की कीमत कंपनी ने पूरे 100 रुपये कम किए हैं। बेनिफिट्स के तौर पर कंपनी के इस प्लान में लोगों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा(bsnl recharge plan 2024) मिलती है। इतना ही नहीं यूजर्स को इसमें टोटल 600GB डेटा बिना किसी डेली लिमिट के मिलता है।
Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड कर रही है अपनी एक ओर शानदार बाइक लॉन्च, फीचर्स है जबरदस्त
इतनी घट गई कीमत:
इसके अलावा आपको बता दें कि इसी के साथ ही प्लान में डेली 100 फ्री SMS भी यूजर्स को दिए जाते हैं। इस प्लान की कीमत पहले 1999 रुपये थी जो कि अब घटा दी गई है। अब इस प्लान की कीमत घटकर 1899 रुपये हो गई है। बता दें कि यह प्लान (best bsnl recharge plans) ऐसे लोगों के लिए बेहतर माना जाता है जो बीएसएनएल सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं।