Best Cooler: इन तरीकों का करें इस्तेमाल, कूलर देगा AC को टक्कर, रूम होगा शिमला जैसा
Best Cooler: गर्मी के दिनों में सभी लोग कूलर और air conditioner का सहारा लेते है, जिससे उनको चिलचिलाती धूप और गर्मी से छुटकारा मिल सकें।

Top Haryana, New Delhi: भारत में गर्मी ने अभी से अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है, चारों तरफ लोग पसीने से भीगे हुए नजर आने लगे है, आने वाले समय में गर्मी अधिक बढ़ने की संभावना है, ऐसे में लोग अभी से प्लानिंग करने लगे है। लोग घरों में कूलर से लेकर air conditioner तक लगा रहे है।
हम आपको इस तेज गर्मी से निपटने का सबसे बेहतरीन और कूलर को लेकर एक शानदार जानकारी देने वाले है। हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए है जिन्हें अपना कर आप कूलर से गर्मी के दिनों में शिमला जैसा मौहाल ले पाएंगे, आपका रूम इतना ठंडा हो जाएगा कि आपको कंबल ओढ़ना पड़ सकता है।
कूलर की सफाई
आप इस साल कूलर लगाए तो उसे पहले ठीक तरह से साफ कर लें, सर्दियों में जब आप कूलर किसी जगह पर रख देते हैं तो बंद पड़े कूलर के अंदर बहुत सारी मिट्टी जमा हो जाती है, ऐसे में आप कूलर के पैड्स को बदल दें या फिर ठीक प्रकार से साफ कर लें।
इसके साथ ही कूलर के पंप और पंखों को भी ठीक से चेक कर लें कि वो सही से चल रहे है या नहीं। कूलर के पर्दों की ठीक प्रकार से जांच कर लें कि घास गीला होने पर किसी प्रकार की कोई रुकावट तो नहीं आ रही है।
हनीकॉम्ब पर्दे का उपयोग
कूलर तभी ठंडी हवा सही देता है जब उसमें हनीकॉम्ब पर्दे लगे हुए हो, 2 तरह के घास का कूलर में उपयोग किया जाता है, एक साधारण घास और दूसरा हनीकॉम्ब पर्दे। जब आप हनीकॉम्ब पर्दे का उपयोग करते है तो यह 10 फीसदी अधिक कूलिंग करते है।
सामान्य घास की तुलना में हनीकॉन्ब पर्दा महंगे होते है। कूलर के अंदर पानी सही से डाला गया हो इसका ख्याल रखें, कम पानी न केवल कूलिंग कम करता है बल्कि पंप को भी खराब कर देता है, इसलिए प्राप्त मात्रा में कूलर में पानी डाले।
कूलर की जगह
कूलर की कूलिंग इस बात पर भी निर्भर करती है कि उसे आपने किस स्थान पर रखा हुआ है, आप कूलर को खुली जगह पर रखा हुआ हैं तो वह कमरे को ज्यादा ठंडा करता है ऐसा इसलिए क्योंकि कूलर बाहर की हवा को खींचकर घर को ठंडा कर देता है। कूलर आपने घर के अंदर रखा हुआ है तो वह कमरे की हवा खींच कर कमरे में ही देता है जिससे गर्मी होती है।