top haryana

iPhone: Apple का सबसे सस्ता आईफोन होगा इस दिन लॉन्च, जानें इसके नए फीचर्स

iPhone: Apple आईफोन ने पूरी दुनिया में अपनी अलग ही एक पहचान बना रखी है, जिसके फोन में बहुत सारे फीचर्स मिलते है। पिछले कुछ सालों में Apple ने अपने iOS 16.3 व iOS 17.3 को जनवरी में लॉन्च कर दिया था। 

 
iPhone: Apple का सबसे सस्ता आईफोन होगा इस दिन लॉन्च, जानें इसके नए फीचर्स

TOP HARYANA: पिछले कुछ सालों में Apple ने अपने iOS 15.3, iOS 16.3 व iOS 17.3 को जनवरी में लॉन्च कर दिया था। इस बार भी Apple कंपनी अपने iOS 18.3 और iPadOS 18.3 इसी साल की जनवरी में मार्केट में पेश कर सकती है, कंपनी साथ में iPhone SE के नए जेनरेशन पर भी कार्य कर रही है। रिपोर्ट की मानें तो iPhone SE 4 को न्यू डिजाइन और हार्डवेयर के साथ बनाया जा रहा है और साथ में कंपनी अपने डिवाइस iPhone SE 4 को iOS 18.3 के साथ ही मार्केट में लॉन्च करने वाली है।

 
iPhone SE 4 और iOS 18.3 
MacRumors ने अपनी बात में कहा कि "V59" और "J481" कोडनेम वाले नए डिवाइस iOS 18.3 और iPadOS 18.3 के साथ ही मार्केट में लॉन्च किए जा सकते है। कंपनी V59 को iPhone SE 4 और J481 को एक नए एंट्री-लेवल iPad से कनेक्ट कर रही है। खबर के मुताबिक iOS 18.3 और iPadOS 18.3 को इस साल की जनवरी के लास्ट में लॉन्च कर सकते है, संभव है की साथ में iPhone SE 4 और iPad 11 की भी घोषणा हो सकती है। 


iPhone SE लॉन्च पैटर्न
Apple कंपनी हर 2 साल में iPhone SE को मार्च और अप्रैल के महीने में लॉन्च करत है, iPhone SE मॉडल्स के लिए कोई वार्षिक लॉन्च शेड्यूल नहीं है। कंपनी ने अपना पहला iPhone SE 2016 में लॉन्च किया और iPhone SE 2022 में इसकी शुरुआती कीमत 43 हजार 900 रुपए थी। इस साल iPhone SE 4 को जनवरी में लॉन्च करने उम्मीद है। 


एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि iPhone SE 4 का नाम अब बदलकर iPhone 16E कर दिया गया है। इस बार लगता है कि यह वर्जन पहल इसे बहुत अलग और स्टाइलिश होगा, iPhone SE 4 के साथ आपको नई डिस्प्ले व नई डिजाइन भी देखने को मिल सकती है। साथ में 6.06-इंच OLED डिस्प्ले भी आपको इस वर्जन में देखने को मिल सकता है।
iPhone SE 4 के साथ में आप लोगों को A18 चिपसेट में बहुत बड़ा बदलाव मिल सकता है। फोन में मल्टीटास्किंग बनाना और RAM को 8GB तक करना कंपनी का टारगेट है।