top haryana

Android Update: यूजर्स को मिली एक बड़ी खुशखबरी, अपने डिवाइस पर लें Apple TV का आनंद 

Android Update: एंड्रॉयड यूजर्स भी Apple टीवी की फिल्में और वेब शोज का आनंद व फायदे उठा सकते है, ऐपल ने अपनी टीवी ऐप को आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड डिवाइस के लिए उपलब्ध किया।

 
Android Update: यूजर्स को मिली एक बड़ी खुशखबरी, अपने डिवाइस पर लें Apple TV का आनंद 
WhatsApp Group Join Now

TOP HARYANA: Android फोन इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, Android फोन के यूजर्स अब भी अपने डिवाइस पर Apple TV का मजा ले पाएंगे। Apple TV+ को लॉन्च करने के करीब 5 साल बाद Apple ने अपनी टीवी ऐप को एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स, टैबलेट और फोल्डेबल डिवाइस के लिए लॉन्च कर दिया है। जिसके साथ ही एंड्रॉयड फोन में भी Apple TV+ का कंटेंट स्ट्रीम होने लग जाएगा। 

गूगल प्ले स्टोर पर लाइव ऐप

13 फरवरी 2025 से अब एंड्रॉयड यूजर्स Apple TV ऐप को अपने डिवाइस पर डाउनलोड कर सकेंगे, यह गूगल प्ले स्टोर पर लाइव हो चुकी है, आज से पहले एंड्रॉयड यूजर्स Apple TV+ का कंटेंट स्ट्रीम करने के लिए लोगों को काफी मेहनत करनी होती थी।

Apple TV+ का कंटेंट स्ट्रीम करने के लिए उन्हें वेब ब्राउजर या प्राइम वीडियो का सहारा लेना पड़ता था, जो यूजर एक्सपीरियंस के हिसाब से काफी झंझट वाला काम है, अब एंड्रॉयड यूजर्स बिना किसी झंझट के अपने डिवाइस से इस सर्विस को स्ट्रीम कर सकेंगे और उनको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।

ऐपल ने पिछले साल दिया संकेत

ऐपल कंपनी ने पिछले काफी समय से इस दिशा में काम कर रही थी, बीते हुए साल मई में कंपनी की तरफ से एंड्रॉयड के लिए Apple TV+ ऐप लाने का संकेत दिया गया था और अब यह उपलब्ध हो गई है। इससे पहले भी ऐपल कंपनी की कुछ ऐप्स एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है, इनमें ऐपल म्यूजिक, ऐपल म्यूजिक क्लासिक और ट्रैकर डिटेक्ट आदि के नाम शामिल है।

एक हफ्ते का फ्री ट्रायल

प्राइसिंग के मामले में नई ऐप में कोई बदलाव नहीं किया गया है, भारत देश में 99 रुपये के मंथली सब्सक्रिप्शन पर इसे स्ट्रीम किया जा सकता है और नए यूजर्स को एक हफ्ते का फ्री ट्रायल मिल रहा है। इस सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को कोई विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे और बिना किसी दिक्कत के आसानी से इस ऐप का मजा ले सकेगे।

ऐप में यूजर्स को ऑफलाइन डाउनलोड, वॉचलिस्ट, कंटिन्यू वाचिंग जैसे कई फीचर्स मिलेंगे, गूगल कास्ट सपोर्ट के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा और कुछ समय रुकना होगा।