अमेजन लेकर आया धाकड़ डील, आधी कीमत में मिल रहा ये Heater
Room Heater Under 2000: आप ये तो जानते ही है कि ठंड ने अपनी दस्तक दें दी है। अगर आप भी ठंड से बचने के लिए रूम हीटर खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आज हत आपको बता दें कि अमेजन और फ्लिपकार्ट पर रूम हीटर को लेकर धासू ऑफर चल रहा है आइए जानते है खबर मे कीमत और खासीयत के बारे में पूरी जानकारी
Dec 2, 2024, 13:42 IST

TOP HARYANA: रूम हीटर आपके रूम को गर्म रखता है, इन रूम हीटर का साइज कॉम्पेक्ट है जिन्हें किसी भी कोने में या प्लग में कनेक्ट कर के रख सकते हैं। कुछ मिनटों में आपका रूम ठेंड से गर्म (Room Heater Under 2000)हो सकता है। यहां पर हम आपको कुछ ऐसे रूम हीटर के बारे में बताएंगे जिन्हें आप सस्ते में खरीद सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि ये आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं।
Orient Electric Glint Room Heate
ओरिएंट का ये इलेक्ट्रिक रूम हीटर आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें आपको दो हीटिंग मोड मिलते हैं, जो आपको अपनी जरूरत के हिसाब से रूम टेंपरेचर (Room Heater Under 2000) सेट करने का मौका देते है। रूम हीटर में आपको 5 सेफ्टी प्रोटेक्शन लेवल मिलते हैं। आप इन्हें अमेजन से 59 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,499 रुपये में (Orient Electric Glint Room Heate) खरीद सकते हैं। ये आपको घर बैठे डिलीवर हो जाएगा।
Eopora Room Heater
1500/750 वाट का रूम हीटर (Room Heater Under 2000)आपको काफी कम दाम में मिल रहा है। इसमें आपको स्मॉल इलेक्ट्रिक फैन मिलता है, जो कि आपको बेडरूम और ऑफिस के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ये आपको अमेजन पर डिस्काउंट के साथ केवल 1,199 रुपये (Eopora Room Heater) में मिल रहा है।
Clearline Electric Room Heater
ये इलेक्ट्रिक रूम हीटर(Room Heater Under 2000) आपको डिस्काउंट के साथ 1,995 रुपये में मिल रहा है। इस हीटर में आपको 2 हीटिंग रॉड मिलती हैं, जो एक बेडरूम या ऑफिसClearline Electric Room Heater) को आसानी से मिनटों में गर्म कर सकती है। इस हीटर का डिजाइन काफी यूनिक है और इसमें चाइल्ड प्रूफ सेफ्टी ग्रिल (Child Proof Safety Grill)मिलती है।
Goodscity Room Heater for Home
फास्ट हीटिंग हीटर आपको ऑनलाइन 1,998 रुपये में मिल रहा है। ये हीटर (Room Heater Under 2000 आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। ये 150SqFt के रूम को आसानी से गर्म रख सकता है। प्लेटफॉर्म इस पर एक साल की वारंटी भी ऑफर कर रहा है। वैसे तो इसकी ओरिजनल कीमत 4,200 रुपये है लेकिन ये आपको 52 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 1,998 रुपये में (Goodscity Room Heater for Home)मिल रहा है।
इसके अलावा आपको और भी कई रूम हीटर (Room Heater Under 2000) के ऑप्शन मिल रहे हैं, ये आपके बजट में भी समा जाएंगे। ई-कॉमर्स् पेलटफॉर्म अमेजन, फ्लिपकार्ट और ब्लिंकिट-जेप्टो (Amazon, Flipkart and Blinkit-Zepto) आदि पर भी आसानी से मिल रहे हैं। इन दोनों प्लेटफॉर्म से तो आप 10- 20 मिनट में डिलीवरी हासिल कर सकते हैं।