top haryana

Airtel Recharge Plans: एयरटेल कंपनी ने किए रिचार्ज की किमतों में बदलाव, जानें पूरी जानकारी

Airtel Recharge Plans: एयरटेल कंपनी ने लॉन्च किए थे 2 नए प्लान, जो एसएमएस तथा वॉयस के लिए बनाए गए थे। नए प्लान्स के दाम अधिक होने के कारण प्लान्स में किया गया बदलाव तथा दामों में गिरावट आई।
 
Airtel Recharge Plans: एयरटेल कंपनी ने किए रिचार्ज की किमतों में बदलाव, जानें पूरी जानकारी

TOP HARYANA: टेलीकॉम कंपनियों को TRAI के अनुसार कहा गया कि लोगों को परेशानी न हो इसलिए वॉयस और एसएमएस प्लान्स चालू करें। परंतु कंपनियों ने जो प्लान्स चालू किए उनकी किमतें अधिक थी, उनकी किमतों में कमी नहीं की गई। जो प्लान्स डेटा के लिए बनाए गए है उनके दामों में ही कॉलिंग और एसएमएस के प्लान्स को लागू किया गया।

उसके पश्चात TRAI ने फैसला किया कि वह स्वयं ही प्लान्स की जांच करेगी। समय रहते Airtel कंपनी ने अपनी गलतियों को सुधार लिया तथा जो नए प्लान्स को लागू किया गया था उनमें 110 रुपए तक घटा दिए गए है।

एयरटेल प्लान्स जिनकी किमतें 499 तथा 1959 रुपए तय की गई थी उनकी किमतों में परिवर्तन कर दिया है और उनका नया दाम 469 तथा 1849 रुपए कर दिया गया है। इस प्लान की सहायता से लोगों को लाभ मिल जाएगा।

एयरटेल प्लान 469 के लाभ
यह प्लान पहले की तुलना से 30 रुपए कम किया गया है। यह प्लान 84 दिनों के लिए वैध्य है। इसके माध्यम से आप 469 रुपए के रिचार्ज में 900 एसएमएस तथा अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का मजा ले सकते है।
एयरटेल प्लान 1849 के लाभ
इस प्लान में पहले की अपेक्षा 110 रुपए घटा दिए गए है। 1849 रुपए के इस रिचार्ज की वैधता 1 साल की होती है। इसके अतिरिक्त इस प्लान में 3600 एसएमएस मिलते है तथा साथ ही अनलिमिटेड फ्री कॉल भी मिलते है। इस प्लान में तीन माह के लिए अपोलो 24/7 सर्कल सदस्यता तथा फ्री हेलो ट्यून की सेवा भी मिलती है।
कीमतें कम होने का कारण
अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्राई ने एयरटेल और जियो के द्वारा जो नए प्लान्स को लागू किया है उनकी जांच करने के बारे में कहा। ट्राई के कारण ही लोगों को यह फायदा मिलेगा। ऐसे में यह भी आशा है कि रिलायंस जियो भी रिचार्ज प्लानों में परिवर्तन करेंगा।

हालांकि इस बारें में जियो की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है। इस बात को तो एयरटेल कंपनी ने भी पूर्ण रूप से नहीं बताया कि प्लान्स में परिवर्तन का क्या कारण था। इससे लोगों को अच्छा लाभ मिल जाएगा।