top haryana

Airtel Plans: हाई स्पीड इंटरनेट व OTT के लिए बेस्ट प्लान, फ्री कॉलिंग और अन्य फीचर्स 

Airtel Plans: किस टेलीकॉम कंपनी के प्लान हाई स्पीड इंटरनेट व OTT के लिए बेस्ट प्लान है, जिनके अंदर आपको फ्री कॉलिंग और अन्य फीचर्स की सुविधा दी जाती है।

 
Airtel Plans: हाई स्पीड इंटरनेट व OTT के लिए बेस्ट प्लान, फ्री कॉलिंग और अन्य फीचर्स 
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हाई-स्पीड इंटरनेट वाले बेस्ट प्लान की तलाश कर रहे है तो Airtel के पास आपके लिए तगड़े ऑप्शन मौजूद है, हम बात कर रहे हैं, Airtel ब्लैक प्लान्स की जिसमें यूजर्स को हाई स्पीड व अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है, इन प्लान में प्रीमियम ओटीटी ऐप्स के साथ 350 रुपये की कीमत वाले टीवी चैनल फ्री दिए जा रहे है।

खास बात यह है कि कंपनी इन प्लान को अडवांस पेमेंट के साथ सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को फ्री इंस्टॉलेशन भी मिलेगा, यह अडवांस पेमेंट 2 हजार 500 रुपये का है, जिसे अपकमिंग बिल में एडजस्ट कर दिया जाएगा। 

Airtel Black का 699 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह प्लान 40 Mbps तक की इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है, इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी, एयरटेल ब्लैक के इस प्लान में आपको 350 रुपये के टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। इसमें कंपनी जियो हॉटस्टार का भी फ्री एक्सेस दे रही है, यह प्लान Airtel Xstream App के ऐक्सेस के साथ आता है, जिसमें 12 से ज्यादा OTT ऐप मिलते है।

Airtel Black का 899 रुपये वाला प्लान

कंपनी के इस प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा आपको 100 Mbps तक की स्पीड देगा, प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रही है। इसमें आपको 350 रुपये से ज्यादा से टीवी चैनल भी मिलेंगे, यह प्लान जियो हॉटस्टार के फ्री एक्सेस के साथ आता है। इसमें कंपनी Airtel Xstream App भी ऑफर कर रही है, जो 12 से ज्यादा OTT ऐप ऑफर करता है।

Airtel Black का 1099 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का यह प्लान 200Mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ आता है, इसमें भी आपको अनलिमिटेड डेटा मिलेगा, प्लान में कंपनी 350 रुपये के टीवी चैनल ऑफर कर रही है। इसमें जियो हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है, प्लान Airtel Xstream App के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, जिसमें आपको 12 से ज्यादा OTT ऐप मिलेंगे।

Airtel Black का 1599 रुपये वाला प्लान

यह प्लान 300Mbps की इंटरनेट स्पीड देता है, इसमें अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा, प्लान में 350 रुपये के टीवी चैनल का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है, यह प्लान भी जियो हॉटस्टार का फ्री एक्सेस देता है। इसमें अमेजन प्राइम लाइट और नेटफ्लिक्स का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है, साथ ही इसमें कंपनी Airtel Xstream App का  ऐक्सेस दे रही है, जिसमें आपको 12 से ज्यादा OTT ऐप मिलेंगे।

Airtel Black 3999 रुपये वाला प्लान

यह प्लान 1024 Mbps की इंटरनेट स्पीड देता है, प्लान में कंपनी 350 रुपये के टीवी चैनल भी ऑफर कर रही है, एयरटेल ब्लैक के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। यह प्लान नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो के साथ जियो हॉटस्टार का भी फ्री एक्सेस देता है, इस प्लान में आपको बाकी प्लान्स की तरह Airtel Xstream App का  ऐक्सेस मिलेगा, जो 12 से ज्यादा OTT ऐप ऑफर करता है।