top haryana

cheapest recharge plan :एयरटेल जिओ लाए हैं धमाकेदारों पर सिर्फ इतनी सी कीमत में मिल रहे हैं रिचार्ज प्लान

cheapest recharge plan : अगर आप भी कम कीमत में रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है ऐसे में आप भी रिचार्ज प्लान में डेली डाटा खत्म होने की समस्या से परेशान है तो आज हम आपको सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप ₹100 से भी कम कीमत में मिल रहे हैं|आईए जानते हैं विस्तार से

 
cheapest recharge plan :एयरटेल जिओ लाए हैं धमाकेदारों पर सिर्फ इतनी सी कीमत में मिल रहे हैं रिचार्ज प्लान

TOP HARYANA: कुछ तो अगर आप भी सत्य प्रदान की समस्या से जूझ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है| अक्सर देखने में आ रहा है कि इन दोनों रिचार्ज प्लान की कीमत है| आसमान सो रही है इसका सीधा असर यूजर्स की जयपुर पर देखने को मिल रहा है आम आदमी को इन रिचार्ज को करवाने से पहले 10 बार सोचता है ऐसे में एयरटेल और जिओ यूजर के लिए आज हम इस खबर के माध्यम से धमाकेदार ऑफर लाए हैं इसके यूजर को सस्ती सी कीमत पर रिचार्ज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं आईए जानते हैं खबर में-

 

जियो का 69 रपए का प्लान

 Pumpkin seeds: इन बीजों में होता है मछली से भी ज्यादा पोषटिक तत्व, बढ़ाते है शरीर में ताकत

आप जियो का सिम उसे कर रहे हैं तो जिओ यूजर्स के लिए कर डाटा एड ओं प्लान ऑफर कर रहा है| जिसे डाटा बूस्टर भी कहा जाता है यह प्लान आपके एक्टिव प्लान में जुड़ जाता है| तब आपके एक्टिव प्लान कर ले डाटा लिमिट खत्म हो जाता तो यह प्लान आपको अनलिमिटेड डाटा का बेनिफिट देता है जिओ के 4 प्लान में 69 रुपए 19 रुपए 129 रुपए और 29 रुपए वाला प्लान शामिल किया गया है|

 

 Pumpkin seeds: इन बीजों में होता है मछली से भी ज्यादा पोषटिक तत्व, बढ़ाते है शरीर में ताकत

 

 

एयरटेल का रिचार्ज

अगर आप भी कम कीमत में एयरटेल का प्लान की तलाश कर रहे हैं तो एयरटेल के 99 रुपए का प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है इस रिचार्ज इधर यह आप अपने एक्टिव रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट चला सकते हैं| यह रिचार्ज आपको दो दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है| अब 2 दिन में जी भर के ऑनलाइन मूवी सीरीज फॉर गेमिंग का मजा ले सकते हैं इस प्लान में आप दो दिन के लिए डिजनी हॉटस्टार का भी आनंद ले सकते हैं|