Air Conditioner : AC फ़िल्टर साफ करते समय ये महत्वपूर्ण बातें रखे ध्यान, जानिए टिप्स

AC Filter Cleaning Tips : दोस्तों बता दें कि AC गर्मी के समय में लोगों के लिए अच्छी साबित हुई है। आपको पता ही है गर्मी के नजरिए को देखते हुए AC लोगों का अहम हिस्सा बन चुकी है। लेकिन इसके उपयोग के साथ-साथ हमें इसकी देखभाल करनी भी उतनी आवश्यक है। इसलिए हमें टाइम से AC के फ़िल्टर की सफाई करनी होती है। लेकिन ऐसे में AC के फ़िल्टर की सही तरीके से सफाई न हो तो, इसका जिम्मा आपको भुगतना पड़ सकता है। इसी के चलते आज हम इस खबर के माध्यम से AC के फ़िल्टर को कैसे साफ करें इसकी ट्रिक के बारे में बताना चाहेंगे।
TOP HARYANA (ब्यूरो) : बरसात का मौसम चल रहा है। उमस भरी ये गर्मी हाल खराब कर रही है। वैसे भी आजकल AC हमारे घरों को गर्मी से बचाने का एक सहारा बन गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी की सही देखभाल न करने से यह न सिर्फ बिजली का बिल बढ़ा सकता है बल्कि आपकी सेहत पर भी बुरा असर डाल सकता है। एसी की सफाई में सबसे जरूरी इसका फिल्टर है जो समय समय पर साफ करना बेहद जरूरी है। हालांकि AC के फिल्टर की सफाई (AC filter cleaning process) करते वक्त आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए नहीं तो इससे एयर कंडीशनर का फिल्टर डैमेज भी हो सकता है। चलिए आज इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं…
Apple Iphone 16 Sale : आईफोन 16 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, कैमरा होने वाला है जबरदस्त
Air Conditioner- डिटर्जेंट का न करें इस्तेमाल :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वाशिंग डिटर्जेंट में ऐसे केमिकल्स होते हैं जो आपके एसी फिल्टर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ये केमिकल्स फिल्टर के फाइबर को कमजोर कर सकते हैं और इसे खराब कर सकते हैं। इससे न केवल फिल्टर जल्दी खराब होगा बल्कि यह आपके एसी की वर्किंग कैपेसिटी (Working Capacity of AC) पर भी असर पड़ सकता है।
Jio Offer : जिओ की तरफ से ग्राहकों के लिए खुशखबरी, सिर्फ 700 में खरीदे नया 4G फोन
Air Conditioner- इस तरह के कपड़े का न करें इस्तेमाल :
अगर आप धागे वाले कपड़े से फिल्टर साफ करते हैं, तो कपड़े के छोटे-छोटे रेशे फिल्टर में फंस सकते (Fibers can get stuck in the filter) हैं। ये रेशे फिल्टर को बंद कर देंगे और एयर फ्लो को रोकेंगे। इससे एसी की वर्किंग कैपेसिटी कम हो जाएगी और बिजली की खपत बढ़ जाएगी।
इस तरह से कर सकते है साफ :
सबसे पहले आपकों धीरे और आराम से ऐसी के फ़िल्टर को निकालना है। और साफ करने से पहले ऐसी को पूरी तरह से बंद कर दे। फिल्टर को पानी से धोएं और हल्के साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। बहुत ज्यादा प्रेशर (Do not pour water on the filter with too much pressure) से पानी न डालें।