AI Model: केवल DeepSeek ही नहीं, चीन लॉन्च करेगा अन्य दमदार मॉडल, जानें यह जानकारी
AI Model: कृत्रिम होशियारी मॉडल को लेकर इस साल रेस और ज्यादा तेज होगी, DeepSeek के बाद कई और चीनी कंपनियां इस क्षेत्र में अपने कदम रख दिए है, अमेरिकी कंपनियों के साथ-साथ चीनी कंपनियों...

TOP HARYANA: AI मॉडल को लेकर इस साल रेस बहुत अधिक तेज होने जा रही है, DeepSeek के बाद कई और चीनी कंपनियां इस क्षेत्र में अपने कदम रख दिए है, इससे अमेरिकी कंपनियों के साथ-साथ चीनी कंपनियों का आपस में भी मुकाबला कड़ा होगा। कुछ ही दिनों पहले चीनी स्टार्टअप DeepSeek ने सस्ता AI मॉडल लाकर पूरे विश्व में हलचल मचा कर रख दी थी।
AI के क्षेत्र में अमेरिकी कंपनी OpenAI के ChatGPT का बोलबाला पहले से ही था, अब चीनी कंपनियां उसे चुनौती देने के लिए AI के क्षेत्र में आ चुकी है और इस साल यह मुकाबला और कड़ा होने की संभावना है। DeepSeek के बाद अब चीन से अन्य कंपनियां भी इस क्षेत्र में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयारी कर रही है, चीनी कंपनियों ने बाकी कंपनियों से अधिक दमदार AI मॉडल लॉन्च करने की बात कही है।
DeepSeek है सिर्फ शुरुआत
पिछले कुछ वर्षों से चीनी कंपनियों की प्रगति को देखकर DeepSeek को महज एक शुरुआत माना जा रहा है, DeepSeek की सफलता के बाद अन्य कंपनियां भी इस क्षेत्र में अपने पैर पसारने की तैयारी में है। जिनमे अलीबाबा, बाइटडांस और टेन्सेंट कंपनी शामिल है, ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि इस साल चीनी और अमेरिकी कंपनियों के बीच तो मुकाबला होगा ही, साथ ही चीनी कंपनियां आपस में भी एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ लगने वाली है।
अलीबाबा का बड़ा दावा
अलीबाबा ने भी Qwen 2.5 नाम से अपना AI मॉडल लॉन्च किया कुछ समय पहले किया था, कंपनी का दावा है कि यह मॉडल GPT 4o, मेटा के Llama और DeepSeek के R1 मॉडल को पीछे छोड़ने में सक्षम है।
29 भाषाओं को सपोर्ट करने वाला Qwen 2.5 टेक्स्ट, इमेज और ऑडियो की सुविधा दे सकता है, इसमें आपको AI चैटबॉट, कंटेट जनरेटर और डेटा प्रोसेसिंग के लिए टूल समेत अन्य उपयोगी सुविधाएं मिलेंगी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस क्षेत्र में मुकाबला कितना तगड़ा और खतरनाक होने वाला है।
भारत का अपना AI मॉडल
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि भारत देश भी इसी साल अपना पहला AI मॉडल तैयार कर देगा।उन्होंने कहा कि OpenAI के ChatGPT और चीन के DeepSeek की तर्ज पर अपना मॉडल लाएगा और इसे अगले कुछ ही महीनों में लॉन्च कर दिया जाएगा।