top haryana

70 रुपये में AC जैसी ठंडक, गर्मी से मिलेगी राहत, जानें कैसे

हर गर्मी में सभी AC लेने की सोचते हैं लेकिन गर्मियों की शुरुआत में ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं होती। जानें ऐसा तरीका जिसे इस्तेमाल करने से सिर्फ 70 रुपये खर्च होंगे और इस गर्म मोसम से राहत भी मिल जाएगी।
 
70 रुपये में AC जैसी ठंडक, गर्मी से मिलेगी राहत, जानें कैसे
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: गर्मियों के मौसम में ठंडक के लिए सभी यही सोचते है कि AC खरीद कर गर्मियों से छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन मार्च और अप्रैल के महीने में ज्यादा गर्मी नहीं होती इसलिए AC की बिलकुल भी जरूरत नहीं होती। ऐसे समय में छत वाले पंखे ही काफी होते है।
इन महीनों में पंखों को सबसे ज्यादा अहमियत दी जाती है लेकिन यदि किसी का पंखा बहुत धीरे चल रहा तो गर्मी के साथ-साथ उस व्यक्ति का भी तापमान बढ़ने लगता है। इस समस्या से समाधान पाने के लिए नया पंखा या AC लेने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि बस 70 से 80 रुपये लगाकर भी इस मुसीबत से छुटकारा पाया जा सकता है।

पंखे के धीरे-धीरे चलने के क्या कारण हैं?
पंखे की गति धीमी होने के पीछे निम्नलिखित कारण हो सकते हैं।

  1. पंखे के बोल्ट भी उसकी गति को तेज करने में बड़ी भूमिका निभाते है, बोल्ट ही पंखे को बैलेंस करते है। यदि पंखे के बोल्ट ढीले हो तो पंखा अपना बैलेंस खो देगा जिस कारण उसकी स्पीड भी कम हो सकती है।
  2. हवा में धूल मिट्टी के छोटे-छोटे कण होते है जो नग्न आंखों से दिखाई नहीं देते पर लंबे समय तक पंखे की सफाई न करने की वजह से पंखे के अंदर जमा हो जाते है जिससे पंखे के ब्लेड और मोटर में काफी ज्यादा कचरा जमा हो जाता और पंखे की गति धीमी हो जाती है।
  3. कैपेसिटर का पंखे की गति निर्धारित करने में अहम हिस्सा होता है। इसलिए पंखे की स्पीड धीरे होने के पीछे यह भी कारण हो सकता है कि उसका कैपेसिटर काफी पुराना हो या फिर खराब हो गया हो।

Fan speed increase: पंखे की स्पीड बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?
पंखे की गति तेज करने के लिए समय-समय पर पंखे की सफाई करते रहे। इससे पंखे में गंदगी जमा नहीं होगी और स्पीड कम नहीं होगी। लगातार सफाई करने से पंखे की उम्र भी बढ़ जाती है।
यदि पंखे की रेगुलर सफाई करने पर भी पंखा धीरे चल रहा हो तो इसका कैपेसिटर चेक कराएं। अगर पंखे का कैपेसिटर खराब है तो इसे ठीक करने या बदला ले। इसे ठीक करने में मात्र 70 से 80 रुपये ही लगेंगे।
पंखे का कैपेसिटर चेक करते समय सभी बोल्ट पर ध्यान दें और उन्हें भी टाईट करवा ले।

कुल खर्च कितना होगा?
पंखे की सफाई करने में कोई खर्च नहीं होगा क्योंकि इसे घर पर ही साफ किया जा सकता है। कैपेसिटर बदलने या ठीक करने में 70 से 80 रुपये लगेंगे, कैपेसिटर चेक करते समय ही बोल्ट टाइट करवा सकते है। इस प्रकार ज्यादा से ज्यादा 100 रुपये भी नहीं खर्च होंगे और गर्मी से राहत भी मिल जाएगी।