top haryana

5G Smartphones Sale : दिवाली पर निकली 5G स्मार्टफोन की सेल, बाद में नहीं मिलेगी ऐसी सेल

 
5G Smartphones Sale : दिवाली पर निकली 5G स्मार्टफोन की सेल, बाद में नहीं मिलेगी ऐसी सेल

Poco M6 5G : दोस्तों बता दें कि आज के समय में 5G स्मार्टफोन मार्केट में देखने को मिल रहे है। यदि आप भी 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो ये खबर आपके काम की है। बता दें कि अब तक की दिवाली सेल आपकों इसी मौके पर 5G स्मार्टफोन दिलाकर ही घर पर भेजेगी। इस सेल में आप कोई भी स्मार्टफोन बेहद किफायती रेट और बेहद कम EMI पर ले सकते है। तो आइए जानते है खबर में आप किस तरह 5G स्मार्टफोन सस्ते में खरीद सकते है आइए जानते है खबर में विस्तार से....



TOP HARYANA (ब्यूरो) : आज के समय में हर कोई 5G फोन लेने की चाह रखता है। लेकिन किसी कारणवंश वो स्मार्टफोन को खरीद नहीं पाते है। लेकिन आज हम इस खबर के द्वारा आपकों बताना चाहते है, कि आप सस्ता 5G स्मार्टफोन कैसे खरीद सकते है। जी, हां आपको बता दें कि (POCO M6 5G PHONE)अमेजन इंडिया पर सेल चल रही है, जहां से आपको पोको 5जी फोन सस्ते में मिल जाएगा। आइए जानते है पूरी जानकारी खबर नीचे दिए गए आर्टिकल में….

Traffic Rules : बाइक चलाने वाले हो जाएँ सावधान, दिखते ही कट जाएगा चालान, जानिए कैसे

5G Smartphones Sale- POCO M6 5G की कीमत :

अगर आप चाहे तो POCO M6 5G फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। इस फोन को ग्राहक मात्र 7499 रुपये में खरीद सकते है। इसमें तमाम फीचर्स जोड़ने का काम किया गया है। वैसे अमेजन इंडियन पर लिस्टेड POCO M6 5G फोन की कीमत 7999 रुपये(POCO M6 5G phone features) निर्धारित है। सारे ऑफर्स के बाद इसे आप मात्र 7,300 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं।

Property : जानें 12 साल के बाद मकान मालिक को किरायेदार के लिए छोड़नी होगी अपनी प्रॉपर्टी

5G Smartphones Sale- POCO M6 5G के फीचर्स :

बात करें इस फोन के फीचर्स की तो POCO M6 5G स्मार्टफोन में 6।74 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले जोड़ने का काम किया गया है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स (refresh rate) दिया जा रहा है। इसके साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन (screen protection) के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 3 भी शामिल किया गया है।POCO M6 5G फोन 5000mah की बैटरी के साथ मार्केट में आता है। इसमें यूजर्स को type c port भी दिया गया है। इसमें 18w का (DIWALI OFFER)फास्ट चार्जर भी देखने को मिलता है, इसके साथ ही बॉक्स (box) में 10w का चार्जर (charger) शामिल किया जाता है।

Property : जानें 12 साल के बाद मकान मालिक को किरायेदार के लिए छोड़नी होगी अपनी प्रॉपर्टी

5G Smartphones Sale- POCO M6 5G के स्पेसिफिकेशन :

POCO M6 5G में आपको कई और एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे। पोको के इस फोन में 4GB(Poco M6 5G Specs) Ram और 64GB इंटरनल स्टोरेज भी देखने को मिलती है। वहीं, मोबाइल में 50MP एआई Dual कैमरा सेटअप दिया जाता है। इसमें प्राइमरी सेंस f/1।9(7-1 super फिक्सल) का है। इसके साथ ही फ्रंट पर 5mp का कैमरा भी दिया गया है, जो सभी के लिए आकर्षक बना हुआ है।