top haryana

Visit Places: घूमने के लिए बेस्ट है ये 4 इवेंट्स, दूर-दूर से आते है लोग
 

Visit Places: हल्की ठंड तथा खिली धूप में घूमने का अलग ही मजा है। यदि आप भी फरवरी में कहीं घूमने का विचार कर रहे है तो आप दिल्ली में होने वाले 4 बेहतरीन इवेंट्स का आनंद ले सकते है।
 
Visit Places: घूमने के लिए बेस्ट है ये 4 इवेंट्स, दूर-दूर से आते है लोग

TOP HARYANA: दिल्ली का पूरे संसार में फेमस होने का कारण यहां की अनेक विविधता तथा सांस्कृतिक धरोहर है। दिल्ली न केवल ऐतिहासिक स्थानों तथा स्वादिष्ट भोजन के लिए मशहूर है, बल्कि यहां पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम तथा त्योहार भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते है।

दिल्ली के अंदर फरवरी के महीने में अनेक शानदार कार्यक्रम दिल्लीवासियों तथा यहां पर घूमने के लिए आए लोगों के लिए इस महीने को बेहद खास बना देते है।

फरवरी के महीने में हर छुट्टी के दिन कुछ खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जो देखने में बहुत ही सुंदर होता है तथा इससे अनुभव भी बढ़ता है। फरवरी के महीने में हल्की ठंड व हल्की खिली हुई धूप कार्यक्रमों का मजा बढ़ा देती है।

यदि आप भी अपनी हर दिन की रूटीन में कुछ बदलाव करके कुछ मौज-मस्ती करके अपने पलों को यादगार बनाना चाहते है, तो फरवरी का महीना आपके लिए बहुत अच्छा होने वाला है। दिल्ली में फरवरी के महीने में 4 शानदार कार्यक्रम होने जा रहे जिस आनंद लेकर अपने जीवन में ताजगी ला सकते है।

1. अमृत उद्यान
इस स्थान पर आप शांति, खूबसूरत फूलों तथा हरियाली में अपना समय बीता सकते है। अमृत उद्यान को पहले मुगल गार्डन कहा जाता था। यह स्थान बहुत ही सुंदर है। इस स्थान पर आप पूरे फरवरी आनंद ले सकते है। यहां पर कोई एंट्री फीस भी नहीं देनी पड़ती है। यहां पर आप 2 फरवरी से 30 मार्च तक जा सकते है।

2. बोहो बाजार
बोहो बाजार जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के अंदर लगाया जाएगा। इस बाजार में आप फूड स्टॉल्स,  फैशनेबल कपड़े, होम डेकोर, ज्वेलरी आदि का आनंद ले सकते है तथा यहां शॉपिंग भी कर सकते है। यह मेला 15 व 16 फरवरी को आयोजित होगा। इसकी टिकट मात्र 99 रुपए की होगी। यदि आप भी शॉपिंग करना चाहते है तो इस जगह पर जाने का विचार बनाए।

3. वर्ल्ड बुक फेयर
जो पढ़ने के शौकीन है वे लोग इस मेले को बहुत ही यादगार बना सकते है। क्योंकि इस मेले में अनेक प्रकार की किताबों के लेखक आते है जिनसे मिलकर आप अपने पलों को यादगार बना सकते है।
यह मेला साहित्य प्रेमियों के साथ बच्चों और छात्रों को भी आकर्षित करता है तथा उनके लिए बहुत खास भी हो सकता है। इस मेले का आरंभ 1 फरवरी से होगी तथा 9 फरवरी तक यह मेला चलने वाला है। यह मेला प्रगति मैदान में होने वाला है। इस मेले में एडल्ट की टिकट 20 रुपए तथा बच्चों के लिए इसकी टिकट 10 रुपए की होगी।

4. सूरजकुंड क्राफ्ट मेला
यह मेला प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला एक International Handicraft मेला है। इस मेले में अन्य देशों के लोग भी आते है। इस मेले के कारण भारतीय हैंडीक्राफ्ट और टेक्नीक्स को प्रोत्साहन मिलता है। यहां पर दुनियाभर के आर्टिस्ट तथा क्राफ्टमैन अपनी कला को पेश करते है।

इस मेलें के दौरान आपको होम डेकोर, रंग-बिरंगे कपड़े, टेस्टी खाना तथा गहनों का अनुभव मिलेगा। दिल्ली में होने वाला यह मेला 7 फरवरी से 23 फरवरी तक चलने वाला है। छुट्टी के दिनों में इस मेले की एंट्री फीस के तौर पर 180 रुपए लगेंगे और अन्य दिनों में इसकी फीस 120 रूपए ही होगी।