top haryana

Uttarakhand Tourism: साहसिक प्रेमी है तो यह हिल स्टेशन आपके लिए है परफेक्ट, इन जगहों को करें एक्‍सप्‍लोर

Uttarakhand Tourism: उत्तराखंड का ऋषिकेश हर किसी को अपना दीवाना बना देता है, यह एक देव भूमि और पावन तीर्थ स्थल है, इस स्थान से मात्र 2 घंटे की दूरी पर एक बेहद खूबसूरत ह‍िल स्‍टेशन है।

 
Uttarakhand Tourism: साहसिक प्रेमी है तो यह हिल स्टेशन आपके लिए है परफेक्ट, इन जगहों को करें एक्‍सप्‍लोर
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana-Uttarakhand Desk: पर्यटन स्थलों में से एक उत्तराखंड का ऋषिकेश है, ऋषिकेश को अध्यात्म और योग की नगरी भी कहा जाता है, यह जगह धार्मिक महत्व तो रखता ही है साथ ही एडवेंचर लवर्स को भी आकर्षित करता है। ऋषिकेश किसी भी मौसम में घूमने के लिए जा सकते है, गर्मी से लेकर सर्दियों तक में सफर का लुत्फ उठा सकते है।

ऋषिकेश से 100 किलोमीटर के अंदर ही एक ऐसा ह‍िल स्‍टेशन है जहां पर मात्र 2 घंटे में पहुंच सकते है, वीकेंड ट्रिप प्लान कर इस ह‍िल स्‍टेशन पर घूमने जा सकते है, ये जगह इतनी खूबसूरत है कि आपको जन्नत का नजारा द‍िखेगा। आप यहां पर पहाड़ी व्यंजनों का जायका भी ले सकते है, आप यदि एडवेंचर लवर है तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है।

नई टिहरी

नई टिहरी की जिसकी दूरी ऋषिकेश से मात्र 72 किलोमीटर ही है, नई टिहरी उत्तराखंड का एक ऐसा खूबसूरत पहाड़ी शहर है जिसे चंडीगढ़ की तरह मास्टर प्लान से बसाया गया गया है, यह उत्तराखंड का एकमात्र शहर है, जो 21वीं सदी में देश के नक्शे में जुड़ा। भागीरथी और भिलंगना नदी के संगम पर बने देश के सबसे ऊंचे टिहरी बांध के पास की पहाड़ी पर बसा यह शहर काफी ज्यादा अनूठा है।

ऊंचे-नीचे घने जंगल 

पंक्तिबद्ध मकान, सरकारी दफ्तर और व्यावसायिक भवनों के साथ यहां के पर्यटक स्थलों में अजीब-सा आकर्षण केंद्र है, समुद्र की सतह से 1 हजार 550 से लेकर 1 हजार 950 मीटर तक की ऊंचाई पर मखमली-अनछुई हरियाली के बीच बसे इस शहर की घुमावदार साफ-सुथरी सड़कें, दूर तक फैली पहाड़ियां और ऊंचे-नीचे घने जंगल यहां आने वाले पर्यटकों को सम्मोहित-सा कर देते है।

घरों के आसपास बनी इन सीढ़ियों पर से गुजरते हुए लोग खुद को पहाड़ की सभ्यता और संस्कृति के बेहद नजदीक पाते है, नई टिहरी में जलवायु सालभर खुशनुमा रहती है, यहां पर आकर आप भागीरथीपुरम, रानीचौरी, धनोल्टी, कैम्पटी फाल, बादशाही थौल, चंबा, बूढ़ा केदार मंदिर, देवप्रयाग जैसे कई पर्यटन और तीर्थ स्थलों की आसानी से सैर कर सकते है।

पहाड़ी व्यंजन 

नई टिहरी में भट की दाल और अन्य पहाड़ी व्यंजन काफी फेमस है, यहां स्नो व्यू देखने के लिए देश विदेश से पर्यटक आते है, शानदार प्राकृतिक स्थलों के साथ नई टिहरी एडवेंचर एक्टिविटीज का भी प्रमुख केंद्र है। उत्तराखंड का ऋषिकेश अपने अद्भुत व धार्मिक स्थलों के लिए अधिक प्रसिद्ध है, यहां आकर रिवर-राफ्टिंग, ट्रैकिंग, पैराग्‍लाइडिंग जैसी एडवेंचर एक्‍ट‍िव‍िटीज का आनंद उठा सकते है।