top haryana

Summer Drinks: गर्मी के मौसम में पिएं ये खास ड्रिंक्स, घर पर करें इस प्रकार से तैयार

Summer Drinks: चिलचिलाती धूप से बचने के लिए सभी लोग कई प्रकार की ड्रिंक्स पीते है, जिससे उनको इस तेज गर्मी से राहत मिल सके और स्वास्थ्य सही बना हुआ रहें।

 
Summer Drinks: गर्मी के मौसम में पिएं ये खास ड्रिंक्स, घर पर करें इस प्रकार से तैयार
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: तेज गर्मी से बचने, बॉडी को हाइड्रेट रखने और एनर्जेटिक रहने के लिए लोग अनेक प्रकार की चीजों का सेवन करते है। छाछ, नींबू पानी, तरबूज और बहुत सी चीजें गर्मी के दिनों में हमारे शरीर को ठंडक देता है और हाइड्रेट करने में सहायता करती है।

गर्मी की सीजन में खाने व पीने वाली चीजों में एक मोहितो भी शामिल है, जिसको पुदीना, नींबू और काफी तरह की चीजों को एक साथ मिलाकर तैयार किया जाता है। मोहितो गर्मी से राहत दिलाने के साथ ही पाचन तंत्र के लिए भी बेहद लाभकारी होता है।

मोहितो शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है, गर्मी में बाहर खाना खाने जाते है तो कई लोग खाने के बाद मोहितो पीना काफी अधिक पसंद करते है। यह हेल्दी और स्वादिष्ट होता है, जिसको आप अपने घर पर भी बहुत सरलता से बना सकते है, जानें मोहितो बनाने की रेसिपी।

सेब वाला मोहितो

सेब वाला मोहितो बनाने के लिए सेब को बारीक टुकड़ों में ठीक से काटकर डाल लें, अब इसमें अपने स्वादानुसार चीनी और पानी डालकर इसे ग्रांड कर लें जिससे यह सेब जूस बन जाएगा।

अब एक गिलास में इस तैयार जूस को डालें और इसके अंदर ऊपर से पुदीने की पत्तियां, बर्फ के टुकड़े और क्लब सोडा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। लीजिए बनकर तैयार है आपका सेब का टेस्टी मोहितो, इसमें आप सामग्री अपनी आवश्यकता और पसंद के हिसाब से भी डाल सकते है।

ब्लैक ग्रेप्स मोहितो

ब्लैक ग्रेप्स मोहितो तैयार करने के लिए सबसे पहले काले अंगूर, नींबू का रस, काला नमक, पुदीना की पत्तियां, जीरा पाउडर, चाट मसाला और कुछ पानी मिलाकर इसे अच्छे से ग्राइंड कर लें।

ग्राइंड करने के बाद एक गिलास में पाउडर शुगर, बर्फ की टुकड़े और कल्ब सोड़ा डालकर इसे पहले वाले मिश्रण में मिक्स कर दें, लीजिए तैयार है आपका ठंडक देने वाला ब्लैक ग्रेप्स से बना मोहितो। इसके ऊपर ब्लैक ग्रेप्स, बर्फ के टुकड़े और पुदिना के पत्ती डालकर आनंद से पिएं।

अनार वाला मोहितो

अनार वाला मोहितो बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास के अंदर अनार के दाने डालने है, पुदीने के पत्ते, नींबू का रस और अपने स्वादानुसार पाउडर शुगर लें, इन सब चीजों का गिलास में डालकर ठीक से क्रश कर लें। उसके बाद इसके अंदर बर्फ के टुकड़े, क्लब सोडा और नींबू का रस डालें, लीजिए बनकर तैयार है आपका टेस्टी अनार का मोहितो।