top haryana

Skin Care: मात्र इस खास फूल के इस्तेमाल से निखर जाता है चेहरा, त्वचा में आएगी चमक 

Skin Care: फूलों से बने फेस पैक्स त्वचा को काफी सारे फायदे देते है, जिससे स्किन बिल्कुल साफ और चमकदार दिखाई देती है, फूल के फेस पैक्स से स्किन को प्राकृतिक निखार मिलता है।

 
Skin Care: मात्र इस खास फूल के इस्तेमाल से निखर जाता है चेहरा, त्वचा में आएगी चमक 
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: त्वचा की बहुत सारी समस्याओं को दूर करने में घर पर ही फेस पैक्स तैयार किए जा सकते है, घर पर बने फेस पैक्स प्राकृतिक तो होते ही है, साथ ही स्किन को अलग-अलग गुण प्रदान करते है, ऐसा ही एक फायदेमंद फूल है गुड़हल का फूल जिसे चेहरे पर लगाया जाए तो स्किन को एंटी-एजिंग और एंटीबैक्टीरियल गुण मिल जाते है। 

गुड़हल के फूल को सुखाकर पाउडर बनाकर स्टोर करें, इस पाउडर को अनेक प्रकार से फेस पैक्स बनाने में उपयोग किया जा सकता है, जानिए चेहरे पर गुड़हल के फूल को लगाने के लिए इससे किस-किस तरह से फेस पैक्स तैयार किए जा सकते है। 

निखरी त्वचा के लिए गुड़हल का फेस पैक  

गुड़हल और एलोवेरा 

  • गुड़हल और एलोवेरा का फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है।

  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 25 से 30 मिनट लगाकर रखें।

  • चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगा लें।

  • निखरी त्वचा के लिए हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को चेहरे पर जरूर लगाए।

गुड़हल और दही 

  • इस हाइड्रेटिंग फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच गुड़हल का पाउडर लेना होगा। 

  • इस पाउडर में जरूरत के अनुसार दही मिला लें।

  • ठीक प्रकार से मिक्स करके फेस पैक को चेहरे पर 30 मिनट लगाकर रखें।

  • फेस पैक धोते समय हाथों को गोलाई में घुमाएं जिससे स्किन को एक्सफोलिएटिंग गुण मिल सकें। 

  • फेस पैक से स्किन को इंस्टेंट ग्लो मिल जाता है।

गुड़हल और शहद 

  • 2 चम्मच गुड़हल का पाउडर, 1 चम्मच शहद और थोड़े से दूध को मिलाकर इस फेस पैक को तैयार करें।

  • फेस पैक चेहरे पर 30 मिनट तक लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं।

  • इससे स्किन को चमक मिलती है और त्वचा के दाग-धब्बे कम होने लगते है। 

  • इस फेस पैक से ड्राई स्किन को नमी मिल जाती है।

  • इसे हफ्ते में 1 से 2 बार अपने चेहरे पर लगाया जा सकता है।

गुड़हल और मुल्तानी मिट्टी 

  • त्वचा की ठीक से क्लींजिंग के लिए इस फेस पैक को लगाया जा सकता है।

  • गुड़हल का पाउडर और मुल्तानी मिट्टी को बराबर मात्रा में मिलाए।

  • जरूरत के अनुसार गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार करें।

  • चेहरे पर लगाकर 25 से 30 मिनट रखें और फिर धोकर हटा लें।