Skin Care: मात्र यह चीज कॉफी में मिलाकर लगाएं, स्किन में निखार होगा सर्वश्रेष्ठ
top haryana

Skin Care: मात्र यह चीज कॉफी में मिलाकर लगाएं, स्किन में निखार होगा सर्वश्रेष्ठ

Skin Care: चेहरे पर कॉफी लगाने से अनेक फायदे मिलते है, बाजार में आजकल ऐसे कई प्रोडक्ट्स आने लगे हैं जिनमें कॉफी होती है, कॉफी को चेहरे पर लगाने से त्वचा पर बेदाग निखार आता है।

 
Skin Care: मात्र यह चीज कॉफी में मिलाकर लगाएं, स्किन में निखार होगा सर्वश्रेष्ठ
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: त्वचा की देखभाल के लिए अलग-अलग तरह की चीजों का उपयोग किया जाता है और इन्हीं में से एक है कॉफी लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ घरेलू नुस्खों में ही नहीं किया जाता है बल्कि बाजार में आजकल ऐसे कई प्रोडक्ट्स आने लगे है जिनमें कॉफी होती है। कुछ ब्रांड्स के सभी प्रोडक्ट्स ही कॉफी से बने हुए होते है, कॉफी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है।

कॉफी से स्किन को एंटी-एजिंग गुण मिलते है, इसे चेहरे पर लगाने से स्किन की बढ़िया क्लेजिंग होती है, कॉफी के उपयोग से चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स भी हट जाती है और इससे त्वचा निखरी हुई नजर आती है, आप भी त्वचा पर कॉफी के फायदे देखना चाहते है तो जानिए किस तरह कॉफी के फेस पैक्स बनाकर लगाए जा सकते है। 

कॉफी, शहद और दूध 

  • चेहरे पर कॉफी के इस फेस मास्क को लगाने से स्किन पर इंस्टेंट ग्लो आता है। 

  • फेस मास्क को बनाने के लिए 2 चम्मच कॉफी का पाउडर में जरूरत के अनुसार दूध और आधा चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं।

  • इस तैयार फेस मास्क को चेहरे पर 15 से 20 तक मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें। 

  • स्किन निखर जाती है और बेहद चमकदार नजर आती है, हफ्ते में एक बार यह फेस मास्क जरूर लगाएं। 

कॉफी, हल्दी और दही 

  • कॉफी के इस फेस मास्क से स्किन की टैनिंग कम होने में असरदार है।

  • फेस मास्क बनाने के लिए 1 चम्मच कॉफी पाउडर में एक चौथाई चम्मच हल्दी और आधा चम्मच दही डालकर पेस्ट बनाएं।

  • फेस मास्क को अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे और गले पर प्रकार से लगा लें। 

  • इसे 20 से 25 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखने के बाद धीरे-धीरे साफ करें। 

  • इस फेस पैक को स्किन ब्राइटनिंग के लिए हफ्ते में 1 से 2 बार लगाया जा सकता है।

कॉफी और एलोवेरा जैल 

  • ड्राई स्किन पर कॉफी का यह फेस मास्क लगाया जाता है।

  • यह फेस मास्क एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। 

  • फेस पैक से स्किन पर नजर आने वाले डार्क स्पॉट्स और धूप के कारण हुई टैनिंग कम होती है।

  • जरूरत के अनुसार कॉफी का पाउडर और पेस्ट बनाने जितना एलोवेरा जैल लेकर मिला लें।

  • इस तैयार फेस मास्क को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ करें।

  • स्किन पर चमक और त्वचा को एंटी-एजिंग गुण मिलेंगे।

कॉफी और शहद 

  • चेहरे पर कॉफी और शहद का फेस मास्क स्किन को नमी देने और डेड स्किन सेल्स को कम करने में कारगर साबित है। 

  • फेस मास्क बनाने के लिए कॉफी के पाउडर में शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें।

  • इस फेस पैक को चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक लगाकर रखें और फिर हल्के हाथों से धो लें। 

  • स्किन निखरती है और बेहद मुलायम होती है।