President's House: पूनम-अवनीश ने राष्ट्रपति भवन में लिए 7 फेरे, जानें किस प्रकार हुई यह शादी
President's House: राष्ट्रपति भवन में शादी की खबर जिसने भी सुनी उसकी इस शादी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की जिज्ञासा पैदा हो गई है, दूल्हा बने यूपी के देवरिया के अवनीश।

TOP HARYANA: शादियों के सीजन में एक शादी बेहद खास हो गई है, वेन्यू स्थल की वजह से इस शादी की चर्चा देश भर में हो रही है, हो भी क्यों ना। हम घर, होटल, और मैरिज हॉल में तो शादियां होते देखते ही रहते है लेकिन पहली बार राष्ट्रपति भवन में शादी की खबरें जिसने भी सुनी उसकी इस शादी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की जिज्ञासा हो गई।
दूल्हा बने यूपी के देवरिया के अवनीश और दुल्हन बनीं मध्य प्रदेश की पूनम बुधवार की शाम राष्ट्रपति भवन में 7 फेरे लिए, राष्ट्रपति की पीएसओ पूनम और असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी की शादी धूमधाम से हुई। शादी समारोह में पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दूल्हा-दुल्हन को गुलदस्ता भेंट कर आशीर्वाद दिया। यह पहला मौका है जब राष्ट्रपति भवन में किसी अफसर की शादी की शहनाई गूंजी, इसी वजह से इस शादी को ऐतिहासिक भी कहा जा रहा है।
देवरिया के भटनी के रहने वाले पंडित राजेश मिश्रा ने तिलक और शादी का कार्यक्रम विधिवत सम्पन्न कराया, देवरिया के भाटपार रानी क्षेत्र के बड़का दुबे गांव के रहने वाले अनिल तिवारी के बेटे अवनीश तिवारी CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी के की श्रीराम कॉलोनी की रहने वाली पूनम राष्ट्रपति की पीएसओ असिस्टेंट कमांडेंट है, 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
राष्ट्रपति भवन में शादी
अवनीश तिवारी के परिवार और बड़का दुबे गांव के लिए राष्ट्रपति भवन में शादी का होना बहुत खास है, परिवार का कहना है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी पीएसओ पूनम के व्यवहार से प्रभावित होकर उन्हें शादी के लिए अनुमति दी। अवनीश तिवारी के पिता अनिल तिवारी दार्जिलिंग में एक चाय कारखाना में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत है, अवनीश की शुरुआत पढ़ाई वहीं हुई है।
मदर टेरेसा क्राउन परिसर में शादी
अवनीश तिवारी वर्तमान समय में जम्मू-कश्मीर में तैनात है, उनकी और पूनम की शादी राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर में हुई है, सुरक्षा कारणों से शादी में परिवार और परिवार के बेहद करीबियों को ही इसमें शामिल होने का मौका मिला लेकिन सब खुश हैं और अवनीश-पूनम को पति-पत्नी के रूप में खुशहाल जीवन की दुआएं दे रहे है।