top haryana

भारत के ये सबसे शानदार स्थान, कम बजट में घूमने के लिए

भारत में कम बजट में घूमने की योजना बना रहे हैं तो भारत में बहुत सी आकर्षक जगह है. जहां पर बिल्कुल ही कम बजट में शानदार भ्रमण का मजा ले सकते है। आइये जानते है भारत के सबसे सस्ते टूरिस्ट डेस्टिनेशन...
 
भारत के ये सबसे शानदार स्थान, कम बजट में घूमने के लिए
Ad

Top Haryana, New Delhi: जिदंगी की इस भाग दौड़ में हम अक्सर कुछ दिन की छुट्टी लेकर धूमने का प्लान करते है। ऐसे में सबसे अधिक कठिन काम होता है कि अखिर घूमने जाएं तो कहा। दूसरा सबसे जरूरी होता की आपका पॉकिट बजट क्या हैं। बजट के अनुसार घूमना ज्यादा अल्पव्ययी होता है। अगर आप भी घूमने का प्लानिंग बना रहे हैं। ऐसे में कई व्यक्ति कम बजट वाले स्थानों की भी तलाश कर रहे हैं ताकि कम बजट में आसानी से घूम सकें।

गोवा

भारत में गोवा एक ऐसा स्थान है जहां पर न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए बहूत सारे लोग आते है। अगर आप भी नए साल को नए अंदाज में मनाना चाहते हैं तो आपको गोवा में घूमने के लिए अवश्य जाना चाहिए। बताया जाता है कि इस शहर को क्रिसमस-डे के दिन से ही दुल्हन की तरह तैयार कर दिया जाता है। 

नए साल के अवसर पर यहां जगह-जगह म्यूजिक पार्टी का भी इंतज़ाम किया जाता है। इस शहर में न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के साथ में आप कैलंगुट बीच, बागा बीच, मोरजिम बीच,अगोंडा बीच और अंजुना बीच जैसे स्थानों पर घूमने जा सकते हैं।

वाराणसी 
भारत में सबसे पवित्र स्थानों में उत्तर प्रदेश का वाराणसी नगर भी घूमने के लिए कम बजट वाला स्थान है।  पुराणकथा और सनातन सभ्यता के लिए वाराणसी शहर दुनिया भर में जाना जाता है। वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा घाट, भारत कला भवन संग्रहालय, रामनगर किला और हनुमान मंदिर जैसे कई स्थान है जहाँ पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

इस स्थानों पर घूमने के साथ में गंगा नदी में आप नाव की भी यात्रा कर सकते हैं। इन 5 स्थानों के अतिरिक्त भारत में कुछ ऐसे स्थान भी हैं जो घूमने के लिए सस्ते स्थान हो सकते है। जैसे-आगरा, हिमाचल प्रदेश, दीव, कोडाइकनाल, भीमताल और मनाली जैसे स्थान शामिल हैं।

ऊटी

दक्षिण-भारत में तमिलनाडु राज्य में निवासी ऊटी एक ऐसा स्थल है जहां पर घूमने के लिए देश के हर कोने से सैर करने वाले पहुंचते हैं। यह एक बहूत ही मनमोहक और विलक्षण के रूप में भी जाना जाता है। आपको बता दें यहाँ पर नए साल के उत्सव को मनाने लिए यह एक सस्ता स्थल माना जाता है। 

नीला पर्वत में बसे ऊटी में आप नीलगिरि माउंटेन रेलवे का आनंद ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त ऊटी झील, वनस्पति उद्यान, प्यकारा वॉटरफॉल, एमराल्ड झील, बोटैनिकल गार्डन और कामराज सागर झील जैसी आकर्षक स्थलों पर घूमने जा सकते हैं। 

पुष्कर

भारत का राजस्थान एक ऐसा प्रदेश है,जहां भारत के हर कोने से सैर के शौकीनी घूमने के लिए आते हैं। केवल भारतीय घुमक्कड़ ही नहीं बल्कि विदेशी घुमक्कड़ भी यहाँ पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप भी राजस्थान में घूमने की सोच रहे हैं तो यह स्थान आपके लिए कम बजट वाला स्ठल हो सकता है। शाही मेहमाननवाज़ी के लिए दुनिया भर में सुप्रसिद्ध पुष्कर कई खूबसूरत किला महल और झील के लिए जाना जाता है।