top haryana

Ladakh Trip: IRCTC का ये टूर पैकेज है आपके लिए बेहतर, जानें लद्दाख की ब्यूटी

Ladakh Trip: दुनिया की सबसे ऊंची खारे पानी की झील को देखना हुआ आसान और किफायती, इस जगह को कहा जाता है ठंडा रेगिस्तान, IRCTC लेकर आया है एक बजट फ्रेंडली लद्दाख टूर पैकेज।

 
Ladakh Trip: IRCTC का ये टूर पैकेज है आपके लिए बेहतर, जानें लद्दाख की ब्यूटी 
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: लद्दाख भारत का एक अनोखा और सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन है, इस सुंदर स्थान पर आप साल के सिर्फ कुछ महीनों में ही जा सकते है, यहां पर दुनिया की सबसे ऊंची खारे पानी की झील पैंगोंग झील है। भारत का एकमात्र ठंडा रेगिस्तान भी इसे ही कहा जाता है, यहां आपको नेचुरल ब्यूटी के साथ ही बौद्धिक कल्चर, एडवेंचर एक्टिविटी के साथ ही बहुत सारी चीजों का लुत्फ उठाने का मौका मिलता है।

इस स्थान को लैंड ऑफ हाई पासेज कहा जाता है क्योंकि यहां पर ऊंचे ऊंचे पहाड़ है, यदि आप लोग भी लद्दाख जाना चाहते है लेकिन बजट में टूर प्लान करना चाहते है तो IRCTC आपके लिए बेहतरीन टूर पैकेज लाया है।

IRCTC लद्दाख टूर पैकेज की विशेषता 

  • IRCTC लद्दाख टूर पैकेज लेकर आया है।

  • यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का होता है।

  • इस टूर पैकेज के लिए आपको 60 हजार 700 रुपए का भुगतान करना होगा।

  • लद्दाख के इस IRCTC टूर पैकेज में आपको खाने पीने से लेकर रहने की सुविधा दी जाएगी।

  • लद्दाख के इस टूर पैकेज में आप शांति स्तूप, लेह पैलेस, गुरुद्वारा पत्थर साहिब, नुब्रा घाटी या फूलों की घाटी, दीक्षित और हुंदर गांव समेत कई शानदार जगह पर घूम सकेंगे।

  • IRCTC के इस पैकेज को बुक करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी जान सकते है।

लद्दाख टूर पैकेज की खास बातें  

  • लद्दाख के लिए आपको फिक्स्ड डिपार्चर सुविधा मिलेगी।

  • IRCTC के इस पैकेज में आप शांतिपूर्ण तरीके से लद्दाख की खूबसूरती का आनंद ले सकते है।

  • IRCTC के टूर पैकेज में LTC का फायदा भी मिलेगा।

लद्दाख जाने का सबसे अच्छा समय 

  • लद्दाख टूर के लिए सबसे अच्छा वक्त अप्रैल से लेकर जुलाई तक का होता है।
  • यहां पर एडवेंचर एक्टिविटीज के साथ कई गुरुद्वारा और मंदिर है।

लद्दाख जाने का रास्ता 

  • लद्दाख जाने के लिए श्रीनगर से ज़ोजी ला पास के रास्ते से आ सकते है।

  • मनाली रोहतांग रास्ते से लद्दाख तक पहुंचा जाता है।

  • दिल्ली से सीधी बस सुविधा उपलब्ध है।

  • लद्दाख तक पहुंचाने के लिए फ्लाइट लेकर आप कुशोक बकुला रिम्पोछे एयरपोर्ट पर भी जा सकते है।

लद्दाख टूर पर 

  • लद्दाख टूर में बाइक राइडिंग कर सकते है।

  • लद्दाख टूर पर कैंपिंग के लिए पैंगोंग और त्सो मोरीरी झील बेस्ट है।

  • लद्दाख में आप मार्खा वैली, चादर ट्रैक पर ट्रैकिंग कर सकते है।

  • लद्दाख का लोकल फूड तिब्बती खाना, थुकपा, बटर टी जैसी चीजों का मजा उठा सकते है।