Holi Colors 2025: घर पर तैयार करें यह प्राकृतिक गुलाल रंग, होली खेलने का मजा होगा दोगुना
Holi Colors 2025: बाजार में मिल रहे केमिकल वाले रंग त्वचा को काफी सारे नुकसान पहुंचा देते है, इससे बचने के लिए घर पर ही तैयार करें यह प्राकृतिक गुलाल रंग, पलाश के फूलों से बना गुलाल स्किन को बेहतर रखता है।

Top Haryana-New Delhi Desk: होली के त्योहार में रंगों से खेलने का अलग ही मजा होता है, होली के दिन एक दूसरे पर गुलाल उड़ेला जाता है, बाल्टी में रंग-बिरंगा पानी लेकर गुब्बारों और पिचकारियों में भरा जाता है और सभी को रंगों से सराबोर किया जाता है लेकिन आजकल बाजार में होली के रंग केमिकल से बनाए जाते है।
इस केमिकल वाले गुलाल से होली खेली जाए तो त्वचा को कई प्रकार से नुकसान हो सकता है, ऐसे में यहां जानिए पलाश के फूलों से किस तरह नेचुरल गुलाल बनाकर तैयार किया जा सकता है, जिससे होली का मजा दोगुना हो जाता है, पलाश के फूल इस फाल्गुन में अपनी पूरी लालिमा के साथ खिलते है।
इन फूलों से नेचुरल कलर बनाया जा सकता है, पलाश के फूलों को इनके आयुर्वेदिक गुणों के चलते उपयोग किया जाता है, ऐसे में जानिए पलाश के फूलों से बढ़िया गुलाल रंग किस प्रकार से बनाया जा सकता है।
पलाश के फूलों से गुलाल
पलाश के फूलों से रंग बनाने के लिए इन फूलों को ठीक से सुखाकर पीसा जा सकता है, पलाश के फूलों को सुखाकर पीसने पर सुंदर नारंगी रंग का गुलाल रंग बन जाता है, इस रंग को चाहे तो आटे में मिलाकर होली खेलने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
पलाश के फूलों को रातभर पानी में भिगोकर रखने पर ये फूल अपना रंग पानी में छोड़ देते है, इससे पानी रंग-बिरंगा बन जाता है, इस पानी को एक दूसरे पर उड़ेलने के लिए, पिचकारी और गुब्बारे भरने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
पलाश के फूलों के त्वचा पर फायदे
पलाश के फूलों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण होते है, विटामिन E से भरपूर ये फूल स्किन को धूप से हुए नुकसान से बचाते है, पलाश के फूल सनबर्न की समस्या को दूर करते है, इन फूलों से इंफ्लेमेशन कम होता है।
पलाश के फूलों को पीसकर दूध में मिलाकर स्किन पर फेस पैक की तरह भी लगाया जा सकता है, बालों में पलाश के फूल लगाए जाएं तो इससे स्कैल्प की इरिटेशन कम होती है, ये फूल डैंड्रफ दूर करने में भी काफी असरदार होते है।
इन फूलों से बनाएं गुलाल
-
गुलाल रंग बनाने के लिए गुड़हल के फूल का भी उपयोग किया जाता है।
-
गेंदे के फूल भी गुलाल बनाने के लिए बेहतर होते है।
-
गुलाब के फूल की पंखुड़ियों को पीसकर गुलाबी गुलाल तैयार किया जा सकता है।
-
अमलतास के फूलों से भी गुलाल रंग बनाया जा सकता है।
-
ट्यूलिप्स के फूलों से गुलाल बन सकता है।
-
नीले गुड़हल से भी गुलाल बनाया जा सकता है।