Hill Stations Near Delhi: राजधानी के पास स्थित है ये खूबसूरत हिल स्टेशन, सुकून के लिए उत्तम स्थान
Hill Stations Near Delhi: गर्मी की शुरुआत होते ही लोग हिल स्टेशनों पर घूमने की प्लानिंग करते है, दिल्ली के पास स्थित ये जगह आपको सुकून का एहसास कराती है।

Top Haryana, New Delhi: गर्मियों में तेज धूप से बचने और कुछ समय सुकून भरे पल बिताने के लिए हर कोई हिल स्टेशन पर घूमने की प्लानिंग करता है, ये गर्मी से राहत पाने का बेहतर ऑप्शन होता है। आप दिल्ली, नोएडा या हरियाणा में रहते है तो आपके लिए कई खूबसूरत हिल स्टेशन नजदीक ही मौजूद है, कुछ घंटे की ड्राइव कर यहां आसानी पहुंचा जा सकता है।
उत्तराखंड और हिमाचल की वादियों में बसे ये हिल स्टेशन अपनी नेचुरल ब्यूटी, शांत वातावरण, सुंदर जगहों और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए प्रसिद्ध है, ऋषिकेश और हरिद्वार जहां आध्यात्मिक और एडवेंचर स्पॉट के रूप में जाने जाते है। नैनीताल, औली और रानीखेत जैसे हिल स्टेशन आपको पहाड़ों की खूबसूरती का अद्भुत अनुभव कराते है।
यहां पर कम भीड़भाड़ वाले डेस्टिनेशन मौजूद है, जो आपको सुकून का अनुभव देते है, आपको प्रकृति के करीब होने का मौका मिलता है, आप जल्द ही एक छोटी लेकिन यादगार ट्रिप की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके काम की हाे सकती है।
ऋषिकेश
मेरठ से 2 घंटे की ड्राइव कर ऋषिकेश जाया जा सकता है, यहां पर आप गंगा नदी के किनारे योगा कर सकते है, आप रिवर राफ्टिंग का भी आनंद ले सकते है और आप यहां बंजी जंपिंग भी कर सकते है।
रानीखेत
रानीखेत को मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है, रानीखेत के हरे-भरे जंगल, बर्फ वाले पहाड़ और शांत वातावरण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते है। चौबटिया गार्डन और झूला देवी मंदिर यहां के प्रमुख स्थल है, यहां आपको मानसिक सुकून का अनुभव होगा, यह यात्रा आपकी यादगार हो जाएगी।
अल्मोड़ा
कुमाऊं में मौजूद अल्मोड़ा एक ऐतिहासिक, प्राचीन और सांस्कृतिक हिल स्टेशन है, आप यहां पर आकर हिमालय की कुमाऊं पर्वत श्रृंखला का सुंदर नजारा देख सकते है।
कानाताल
उत्तराखंड में बसा कानाताल एक छोटा हिल स्टेशन है, ये दिखने में जितना खूबसूरत है, यहां उससे कहीं अधिक शांति है, यहां पर आप धनोल्टी के इको पार्क का आनंद ले सकते है और जंगलों में ट्रैकिंग कर सकते है।
नैनीताल
उत्तराखंड का नैनीताल लोगों के बीच सबसे अधिक प्रसिद्ध है, इसे झीलों का शहर भी कहा जाता है, यहां की नैनी झील, नैना देवी मंदिर और स्नो व्यू पॉइंट पर्यटकों में आकर्षण का केंद्र बने हुए है यहां पर आप परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ मजे कर सकते है, नैनीताल घूमने के लिए 2 से 3 दिन काफी है।
औली
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित औली काफी फेमस हिल स्टेशन है, ये स्कीइंग के लिए जाना जाता है। यहां लगभग हर वक्त बर्फ देखने को मिलती है, औली झील और नंदा देवी लोगों में काफी मशहूर है, यहां पर्यटकों की भीड़ हमेशा देखने को मिलती है।