Hill Stations Near Delhi: दिल्ली से कुछ ही दूरी पर, घूमने के लिए शानदार है यह जगह
Hill Stations Near Delhi: मार्च के महीने में घूमने का प्लान बना रहे है तो दिल्ली से कुछ ही दूरी पर स्थित यह जगह काफी शानदार है, इन स्थानों पर आप प्राकृतिक चीजों का आनंद उठा सकते है।

Top Haryana-New Delhi Desk: मार्च के महीने में न ज्यादा गर्मी होती है और न ही ज्यादा ठंड, जो की घूमने-फिरने के लिए सबसे बेस्ट है, आप दिल्ली के नजदीक रहते है तो फिर आपके पास कई ऐसे विकल्प है, जहां पर आप फ्रेंड ग्रुप या फिर परिवार वालों के साथ ट्रिप प्लान कर सकते है, हम यहां पर आपको 4 ऐसे डेस्टिनेशन बता रहे है, जहां पर आपको एक बार जरूर घूम कर आना चाहिए।
दिल्ली के पास घूमने के लिए 4 शानदार जगह
मसूरी
मसूरी को पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है, दिल्ली से लगभग 290 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, मार्च के महीने में यहां पर घूमना बहुत अच्छा रहता है, आप यहां पर मॉल रोड पर टहल सकते है, जहां पर दुकानें, कैफे और पुरानी इमारतें है, आप यहां पर केम्प्टी फॉल्स में नहा सकते है।
आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो फिर कैमल्स बैक रोड पर जाएं, आपको इस जगह एक से बढ़कर एक फोटो खींचने का मौका मिलेगा, यहां पर आप प्राकृतिक चीजों का आनंद उठा सकते है और बर्फ से ढके हिमालय को देखने के लिए गन हिल पर जाएं।
नैनीताल
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र स्थित यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, मार्च के महीने में यहां पर आना बहुत अच्छा रहता है क्योंकि इस समय मौसम साफ और ठंडा रहता है, आप यहां की फेमस नैनी झील में बोटिंग का आनंद उठा सकते है।
यह आपके लिए एक अच्छा अनुभव साबित होगा, आपको नैना देवी मंदिर भी जाना चाहिए, जो झील के किनारे स्थित है, इस मंदिर के दर्शन करने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते है, आप स्थानीय शिल्प और स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने के लिए तिब्बती मार्केट और मॉल रोड भी जा सकते है।
शिमला
शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है, आप खूबसूरत नजारों और शांति के लिए जाखू मंदिर जा सकते है, यहां पर आप वाइसरीगल लॉज और क्राइस्ट चर्च जैसी पुरानी इमारतों को भी देख सकते है, आपको प्रकृति से लगाव है तो आप शिमला के आस-पास की पगडंडियों पर टहल सकते है, यहां पर आपको प्रकृति के अनेक रूप देखने को मिल सकते है।
लैंसडाउन
लैंसडाउन घूमने के लिए मार्च का महीना सबसे बेस्ट है, आप लैंसडाउन में बोटिंग कर सकते है और भुल्ला झील में पिकनिक मना सकते है, टिप-इन-टॉप व्यू पॉइंट से शिवालिक पर्वतमाला का खूबसूरत नजारा दिखता है, सेंट मैरी चर्च औपनिवेशिक वास्तुकला वाली ऐतिहासिक इमारत को भी देख सकते है।