top haryana

Health Tips: चेहरे पर शहद और हल्दी लगाएं, आपके सभी दाग-धब्‍बे होंगे साफ, जानें यह नुस्खा 

Health Tips: सर्दियों में बेजान स्किन को नेचुरल चमक देने के लिए इस्तेमाल करें हल्दी और शहद का यह खास नुस्खा, स्किन कोमल होगी और उसकी चमक वापस सॉफ्ट व मुलायम...

 
Health Tips: चेहरे पर शहद और हल्दी लगाएं, आपके सभी दाग-धब्‍बे होंगे साफ, जानें यह नुस्खा 

TOP HARYANA: सर्दियों में अक्सर स्किन रूखी और बेजान होना शुरू हो जाती है, ठंड और रूखी हवाएं चेहरे की रौनक छीन लेते है, त्वचा की चमक भी अधिक ठंड के कारण खो जाती है। शादी विवाह का मौसम आते ही कुछ लोग त्वचा की रौनक वापस पाने के लिए फेशियल व अन्य उपाय अपनाते है और कुछ लोग बाजार से स्किन केयर के प्रोडक्ट खरीद कर लाते है।

सब महंगे तो पड़ते ही है साथ ही इसका असर भी कुछ ही दिन तक दिखाई देता है, आयुर्वेद में घर में रखी कुछ खास चीजों के इस्तेमाल से आप सभी लोग घर पर ही बेहतर स्किन पा सकते है। घर में ही कुछ नैचुरल चीजें ऐसी हैं जो स्किन केयर का काम करती है, जिनमे से एक है हल्दी और शहद का फेस मास्क बनाकर अपने चेहरे पर लगाना।

त्वचा के लिए वरदान है हल्दी  

हल्दी आपके किचन में रखी हुई एक ऐसी खास चीज है जो आपकी स्किन की रंगत साफ करने में काफी कारगर साबित हो सकती है।हल्दी ना केवल रंग निखारती है बल्कि इसकी सहायता से त्वचा की बहुत सारी समस्याएं भी दूर हो जाती है। हल्दी के अंदर एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है जो स्किन को हेल्दी रखने के लिए काफी मददगार होती है।

हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण काफी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं, जिनकी मदद से त्वचा की चमक कई गुणा बढ़ जाती है। हल्दी के उपयोग से चेहरे पर मुंहासों के निशान, दाग धब्बे, एक्जिमा और अन्य प्रकार के दागों से भी छुटकारा मिलता है, नैचुरल रंग वापस पाने में हल्दी बहुत सहायक है।

शहद देगा बेहतर स्किन केयर   

शहद त्वचा के लिए वाकई में अत्यधिक फायदेमंद साबित होता है, शहद में एंटी बैक्टीरियल, एंटी सेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते है। जो स्किन को मॉस्चुराइज करता है और उसे कोमल व मुलायम बनाए रखता है। इसमें ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट होते है,  शहद रोमछिद्रों को खोलकर क्लीन करता है और डेड स्किन को साफ करके स्किन को एक्सफोलिएट बना देता है।

शहद लगाने से चेहरे पर मुंहासे निकलने बंद हो जाते है, यह हमारी को त्वचा की नैचुरल नमी को बनाए रखता है जिससे त्वचा समय से पहले बूढ़ी नहीं होती है।शहद लगाने से चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स, सन बर्न खत्म हो जाते है और स्किन हमेशा जवान बनी हुई रहती है।