top haryana

विजय सेतुपती का "छुटट बहिया नेताओं" पर बडा बयान, कह डाली यह बात

विजय सेतुपती ने हाल में ही चर्चाओ का विषय बने हुए है, उनके बोले वाक्य शायद किसी नेता के कानों में चुभ गए है। उन्होंने अपने बयान में नेताओं को टारगेट करके बोले...
 
Vijay Setupati
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: विजय सेतुपती एक साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम है। फिलहाल यह नाम ट्रेंडिंग में Farzi नाम की वेब सीरीज में चर्चाओं का विषय बना है। Farzi web Series में उनकी ऐक्टिंग को बहुत ही प्यार मिल है और मिले भी क्यू ना, उन्होंने सीरीज में एक सच्चे देशभगत की भूमिका निभाई है। 

लेकिन अब यह नाम दोबारा चर्चाओं का विषय बना हुआ है क्यूंकी विजय सेतुपती ने भारत के नेताओं के लिए एक बडा बयान कह डाल जिससे कोई "छुटट बहिया नेता" गुस्से में आ गए। दरअसल विजय ने अपने बयान में बोल है की "Never Vote for the Political Party which tells that the religion is in Danger. Always choose an Educated leader" यानि "कभी भी उस राजनीतिक पार्टी को वोट न दें जो कहती है कि धर्म खतरे में है। हमेशा एक शिक्षित नेता चुनें"

जैसा की अपनी वेब सीरीज में उनका रोल एक सच्चे देशभगत का है, असली जीवन में भी उन्होंने जनता से अपील की है कि हमेशा ऐसे लीडर को चुने जो की सिकक्षित हो और उनके भविष्य को नई राह दे सके, फिलहाल यह ट्वीट बहुत वाइरल हो रहा है जिसपर 928 रिप्लाइ और 26.9 k लाइक आए है। 

उनके इस बयान से समाज में एक नया संदेश जाएगा, वहीं कुछ "छुटट बहिया नेता" गुस्से में अपना जवाब जरूर लिखेंगे। 

Note- यह ट्वीट @IndianGems_ नाम से ट्विटर हंडेल का है, Top Haryana इस बयान के पीछे नहीं है।