पहले दिन ‘जाट’ ने मचाया धमाल, ‘सिकंदर’ से आगे निकली सनी देओल की फिल्म, कमा डाले इतने करोड़ रुपये

Top Haryana, Mumbai Desk: सनी देओल की नई फिल्म जाट रिलीज हो गई है। लोग सलमान खान की फिल्म सिकंदर को छोड़कर जाट को ज्यादा देखने जा रहे है। पहले ही दिन इस मूवी ने काफी ज्यादा कमाई कर ली है।
रिपोर्ट के अनुसार जाट मूवी ने रिलीज के पहले दिन करीब 8 करोड़ 51 लाख रुपये की कमाई की। रात के शो के बाद यह आंकड़ा बदल सकता है। दिलचस्प बात ये है कि इस मूवी की एडवांस बुकिंग केवल 2 करोड़ 37 लाख करोड़ की हुई थी। तीन गुना ज्यादा असली कमाई से रही।
यह भी पढ़ें- Haryanvi Dance : 'बदली बदली लागे' गाने पर गोरी नागोरी ने मचाया धमाल, वीडियो वायरल
हालांकि ये कमाई सनी देओल की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 से काफी कम है, क्योंकि गदर 2 ने एडवांस बुकिंग में ही 17.60 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
जहां तक थिएटर में भीड़ की बात है, जाट को हिंदी बेल्ट में 12.89% ऑक्यूपेंसी मिली, जबकि सलमान खान की सिकंदर को केवल 8.93%, जो कि उसका 12वां दिन था।
दिल्ली में जाट के सबसे ज्यादा 1 हजार 442 शो हुए, उसके बाद मुंबई में 982 शो और अहमदाबाद में 666 शो थे। चेन्नई में सिर्फ 15 शो थे। वहां ऑक्यूपेंसी सबसे ज्यादा 28.50% रही। जाट की शुरुआत अच्छी रही है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इसकी कमाई और बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें- Sapna Choudhary Dance: 'गंडास होरी से' गाने पर सपना चौधरी ने किया कसूता डांस, वीडियो वायरल