top haryana

श्रेयस ने मैच जीतने के बाद मनाया खतरनाक जश्न, जोश में आकर बीच मैदान में बोल दी ये बड़ी बात, देखें वीडियो

IPL 2025 PBKS vs KKR: आईपीएल में कोलकता और पंजाब के बीच हुए मैच में पंजाब ने कोलकता की टीम को हरा दिया। जीत के बाद श्रेयस ने इस प्रकार से जश्न बनाया जैसे की वो कोलकता की टीम से बदला ले रहें हो, आइए जानें..
 
PBKS vs KKR,
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, IPL 2025 PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 के रोमांचक मैच में पंजाब की टीम ने कोलकता को हरा दिया। पुंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में मात्र 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद पंजाब की टीम ने कोलकता की टीम को 15.1 ओवर में मात्र 95 रन पर ऑल आउट करके ये मैच 16 रन से अपने नाम कर लिया। 

मैच के बाद श्रेयस का एक वीडियो ट्विटर (अब एक्स) पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है, जिसमें श्रेयस काफी गर्मजोशी से जश्न मनाते हुए दिख रहे है। श्रेयस अय्यर पहले कोलकता की टीम के कप्तान थे और उन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकता को पिछले सीजन में चैम्पियन बनाया था।

 

अब श्रेयस अय्यर पंजाब के कप्तान है और उनके सामने उनकी पुरानी टीम कोलकता खेल रही थी। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वो जीतने के बाद इस तरीके जश्न मना रहे थे जैसे की उन्होंने अपना पुराना हिसाब चुकता कर लिया हो।

ज़ीरो पर आउट हुए श्रेयस

श्रेयस अय्यर अपनी बल्लेबाजी में कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और मात्र ज़ीरो रन पर आउट हो गए। पहले के मैचों में श्रेयस ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

यह वीडियो @KohliCheeku18 ने अपने ट्विटर हैन्डल पर पोस्ट किया है जिसमें श्रेयस काफी ज्यादा गुस्से में दिखाई दे रहे है।