top haryana

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी के डांस ने फिर मचाया धमाल, वायरल वीडियो ने जीता फैंस का दिल

Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी एक बार फिर अपने पुराने डांस वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं| वीडियो में सपना अपनी शानदार अदाओं और जोश से भरे डांस के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती नजर आ रही हैं| उनका यह वीडियो एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो गया है|
 
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी के डांस ने फिर मचाया धमाल, वायरल वीडियो ने जीता फैंस का दिल
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: सपना चौधरी न केवल हरियाणा में बल्कि पूरे विश्व में अपने ठुमकों की वजह से मशहूर है| एक बार फॉर सपना चौधरी ने अपने डांस से गद्दार मचाया है| इस वाइरल विडिओ में सपना चौधरी ने स्टेजफाड़ डांस किया है और अपने चाहने वालों का दिल जीता है| 

‘रसगुल्ला खवादे यार’ गाने पर जमकर किया सपना चौधरी ने डांस
इस वायरल वीडियो में सपना चौधरी ‘रसगुल्ला खवादे यार’ गाने पर नाचती नजर आ रही हैं| उनके डांस स्टेप्स और एक्सप्रेशंस इतने जबरदस्त हैं कि फैंस तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे| वीडियो को देखकर दर्शक खुद भी झूमने लगते हैं|

Also Read- Haryanvi Dance : 'बदली बदली लागे' गाने पर गोरी नागोरी ने मचाया धमाल, वीडियो वायरल

स्टेज पर देखने उमड़ी भीड़
सपना का डांस देखने के लिए हर बार की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में लोग जमा हुए| उनका स्टेज परफॉर्मेंस इतना दमदार था कि हर कोई अपनी नजरें उन पर से नहीं हटा पाया| संतरी कलर के सूट में सपना का लुक भी फैंस को काफी पसंद आया|

फैंस बोले – सपना के आगे सब फीके
फैंस का कहना है कि "सपना की एनर्जी और परफॉर्मेंस के आगे बाकी कलाकार फीके लगते हैं"| कई लोग तो यह भी कहते दिखे कि सपना के डांस में एक अलग ही कशिश होती है जो हर उम्र के दर्शकों को अपनी ओर खींचती है|

हर बार करती हैं नया कमाल
यह पहली बार नहीं है जब सपना चौधरी का कोई डांस वीडियो वायरल हुआ हो| उनके ज्यादातर वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं| पूरी दुनिया के चाहे युवा हो या बुजुर्ग, सपना के ठुमकों का हर कोई दीवाना है|

एक्सप्रेशंस और अदाओं का है जादू
सपना सिर्फ डांस ही नहीं, बल्कि अपने एक्सप्रेशंस और स्टेज प्रेजेंस से भी लोगों का दिल जीत लेती हैं| यही वजह है कि उनके वीडियो हर बार ट्रेंड में आ जाते हैं और दर्शक उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं|

Also Read- Sapna Choudhary Dance: 'गंडास होरी से' गाने पर सपना चौधरी ने किया कसूता डांस, वीडियो वायरल