Rinku-Priya Wedding: यूपी के बड़े सियासी परिवार से जुड़ा क्रिकेटर रिंकू का नाता,जानें किसके साथ होगी शादी

TOP HARYANA: देश के महान क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी मछली शहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ होनी तय हुई है। इसकी पुष्टि प्रिया सरोज के पिता और ने की है। 2023 के आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहें एक मैच के दौरान एक ओवर में 5 छक्के मारकर क्रिकेट के सितारे बनकर चमके रिंकू सिंह अब समाजवादी सांसद प्रिया की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं।
8 साल पहले शुरू हुआ रिंकू का सफर काफी संघर्ष से भरा रहा है। वे कुछ ही वर्षों में क्रिकेट के बड़े सितारे बन गए और अब उनका नाता जौनपुर के एक बड़े सियासी परिवार से जुड़ गया है। हालांकि इस रिश्ते को लेकर काफी लंबे समय से चर्चाएं चली आ रही थीं। लेकिन अब उन सभी पर विराम लग गया है।
अलीगढ़ में हुआ रिंकू सिंह का जन्म
रिंकू सिंह का जन्म 12.10.1997 को अलीगढ़ के एक बेहद साधारण परिवार में हुआ। रिंकू के पिता खानचंद्र गैस एजेंसी में सिलिंडर वितरण का काम करते थे। उन्होंने खुद सिलिंडर वितरण के काम में अपने पिता का हाथ बंटाया और गरीबी से लड़ते हुए क्रिकेट के मैदान पर डटे रहें।
2023 के आईपीएल में किया था शानदार प्रदर्शन
रिंकू सिंह ने सबसे पहले डीपीएस के मैदान पर आयोजित की गई इंटरनेशनल स्कूली विश्वकप खिताब में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम पर किया और काफी सारी सुर्खियां बटोरीं।
क्रिकेट के जानकारों की नजर जब रिंकू सिंह पर पड़ी तो उनका सफर शुरू हुआ और वह सीधे आईपीएल में पहुंचे। इसी दौरान कोलकता की ओर से खेलते हुए 2023 के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद वे पूरे देश में चर्चित हुए।
केकेआर ने 13 करोड़ रुपये में दोबारा खरीदा
फिर रिंकू सिंह इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट टीम के सदस्य बने और भारतीय एकदिवसीय टीम में स्थान पाया। अब उनकी संपत्ति करोड़ों में जा चूकी है। आईपीएल 2025 के लिए आयोजित किए गए मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उनकों 13 करोड़ रुपये में फिर से खरीद लिया है।
यह उनकी लगातार बढ़ रही लोकप्रियता को दिखाता है। रिंकू सिंह को पहली बार 2017 में पंजाब ने मात्र 10 लाख रुपये में खरीदा था। हालांकि उस आईपीएल टूर्नामेंट में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। 2018 में केकेआर ने उन्हें 80 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया।