Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में 12 साल बाद लौटे विराट कोहली, मात्र 6 रन पर हुए आउट, स्टेडियम में रिकॉर्ड तोड़ दर्शक

TOP HARYANA: रणजी ट्रॉफी में 12 साल बाद खेलने उतरे विराट कोहली ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाए। दिल्ली और रेलवे के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे मैच में कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। जैसे ही वह बल्लेबाजी के लिए आए, पूरा स्टेडियम “कोहली-कोहली” के नारों से गूंज उठा, लेकिन उनके जल्दी आउट होने के बाद दर्शकों में मायूसी छा गई।
हिमांशू सांगवान ने कोहली को बोल्ड किया
दिल्ली की पहली पारी के दौरान जब टीम का दूसरा विकेट गिरा, तो कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे। फैंस काफी उत्साहित थे, लेकिन उनका यह जोश ज्यादा देर नहीं टिक पाया। रेलवे के गेंदबाज हिमांशू सांगवान ने कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया। कोहली ने 15 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल था। उनके आउट होते ही कई दर्शक स्टेडियम छोड़कर जाने लगे।
कोहली का जादू बरकरार
भले ही कोहली ज्यादा रन नहीं बना सके, लेकिन उनका क्रेज अब भी बना हुआ है। पहले दिन रिकॉर्ड संख्या में दर्शक पहुंचे थे और दूसरे दिन भी हजारों फैंस सिर्फ उन्हें देखने के लिए स्टेडियम आए। यहां तक कि जब कोहली पवेलियन में बैठकर शैडो बैटिंग कर रहे थे, तब भी फैंस ने उन्हें जमकर चीयर किया।
फैंस ने कोहली को देखने के लिए अपनी ही टीम के खिलाफ शोर मचाया
रेलवे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे। दिल्ली ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 41 रन पर एक विकेट खो दिया था। दूसरे दिन जब यश ढुल और सनत सांगवान बल्लेबाजी कर रहे थे, तब फैंस अपनी ही टीम के खिलाफ कोहली-कोहली का शोर मचाने लगे। यश ढुल 32 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद कोहली मैदान पर आए। हालांकि उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चली, जिससे दर्शकों को निराशा हुई।