top haryana

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में फेमस हुई मोनालिसा अब जल्द ही नजर आएगी फिल्म की शूटिंग करते हुए, पढ़िए पूरी खबर

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अपनी खूबसुरती के कारण पोपुलर हुई मोनालिसा अब आपको फिल्मी दुनिया में नजर आने वाली है, जल्द ही उनकी डेब्यू मूवी की शूटिंग शुरु होने वाली है...

 
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में फेमस हुई मोनालिसा अब जल्द ही नजर आएगी फिल्म की शूटिंग करते हुए, पढ़िए पूरी खबर

TOP HARYANA: महाकुंभ का मेला इन दिनो काफी चर्चा में है। लोग आस्था लेकर दुर-दुर से स्नान करने आ रहे है। महाकुंभ कि अनेक विडियो वायरल हो रही है। जिसमें मोनालिसा भी प्रमुख है जो कि एक गरीब परिवार से है और कुछ कमाने के लिए महाकुंभ आई थी।

मोनालिसा ने माला व रुद्राक्ष बेचने का काम किया। पर अपनी खूबसुरती के कारण वायरल हो गई थी। वायरल गर्ल मोनालिसा की डेब्यू मूवी में शुटिंग देखने को मिलेगी, जानते है उनकी पहली फिल्म की शूटिंग कब और कहां होगी।

महाकुंभ 2025 में अनेक लोग पवित्र दिनों पर स्नान कर रहे हैं। महाकुंभ से कई वीडियो भी वायरल हुए  हैं। ऐसी ही एक वायरल गर्ल मोनालिसा है। महाकुंभ में  लेकिन अपनी आंखों और खुबसुरती के कारण फेसम हो गई।

मोनालिसा इतनी फैमस हो गईं कि उनको वापस घर आना पड़ा। मोनालिसा जहां यूट्यूब पर काफी सर्च की जा रही है। मोनालिसा को अब फिल्म में काम भी मिल गया है। मोनालिसा की नई जो आने वाली डेब्यू फिल्म का नाम डायरी ऑफ मणिपुर है। फिल्म की शूटिंग की जानकारी भी सामने आ रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, डायरी ऑफ मणिपुर फुल्म की शूटिंग बारह फरवरी को दिल्ली शुराआत करने का है। यहां फिल्म के एक-दो सीन शूट होने है। फिल्म की शूटिंग इंडिया गेट पर होने का अनुमान है। यहां मोनालिसा भी उपस्थित रहेगी। मोनालिसा को मुंबई में एक्टिंग की पूरी जानकारी भी मिलेंगी, ताकि उन्हें फिल्म के किरदार के लिए पूरे तरीके के साथ मोनालिसा को समझाया जाएगा।

सनोज मिश्रा मोनालिसा की फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। जिन्होंने मोनालिसा के गाँव जाकर फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए उन्हे मनाया था। फिल्म में मोनालिसा लीड रोल करेगी। जानकारी केअनुसार फिल्म के लिए मोनालिसा को लगभग इक्किस लाख रुपये की फीस मिली है।

जल्द ही मोनालिसा अब आपको फिल्मी दुनिया में अपना किरदार निभाती नजर आएगी। महाकुंभ में वायरल होने के कारण मोनालिसा अब काफी फेमस हो गई है। व अब फिल्मी दुनिया में अपना केरियर बनाना चाहती है। लोग इन दिनो मोनालिसा कि काफी तारिफ कर रहे है व दुआ दे रहे है।