top haryana

KKR vs GT Match: अजिंक्‍य रहाणे ने जीत के लगाई ये गजब की तरकीब, गिल को रहना होगा संभलकर

IPL 2025 KKR vs GT Match: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच आज आईपीएल का 39 वां मैच खेला जाना है, जिसके लिए कप्तान रहाणे ने कहर तैयारी कर ली है, आइए जानें...
 
IPL 2025 KKR vs GT Match
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, IPL 2025 KKR vs GT Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 39वां मुकाबला सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। कोलकाता की टीम को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में कप्तान अजिंक्य रहाणे की कोशिश रहेगी कि टीम फिर से जीत की राह पर लौटे। वहीं गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया था, इसलिए कप्तान शुभमन गिल अपनी विजयी लय को बनाए रखना चाहेंगे।

रहाणे कर सकते हैं बदलाव

कोलकाता की टीम इस मुकाबले में कुछ बदलाव कर सकती है। ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का प्रदर्शन इस सीजन में बहुत खास नहीं रहा है। उन्होंने सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाया है। बाकी मैचों में उनका बल्ला शांत रहा है। ऐसे में रहाणे उन्हें बाहर कर सकते हैं और उनकी जगह अफगानी विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: प्रीति जिंटा के नाम पर फैलाई गई झूठी खबर, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन

गुरबाज को तेज शुरुआत देने के लिए जाना जाता है और उनकी मौजूदगी से टीम को मजबूती मिल सकती है। इसके अलावा ऑलराउंडर मोईन अली को भी प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।

गुजरात टाइटंस बिना बदलाव के उतर सकती है?

दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की टीम अपने पिछले प्रदर्शन से खुश नजर आ रही है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से हराया था। ऐसे में कप्तान गिल अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम का संतुलन अच्छा नजर आ रहा है।

KKR की संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती।

GT की संभावित प्लेइंग 11
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा

KKR की पूरी टीम में मौजूद खिलाड़ी

क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, लवनिथ सिसौदिया, चेतन सकारिया, रहमानुल्लाह गुरबाज, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, मोईन अली, मनीष पांडे।

गुजरात टाइटंस की पूरी टीम

साई सुदर्शन, शुभमन गिल, जोस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, शेरफेन रदरफोर्ड, जयंत यादव, दासुन शनाका, वॉशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएट्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु।

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल और आरजे महवाश की डेटिंग की खबरों ने पकड़ी रफ्तार, वायरल वीडियो से मिला बड़ा इशारा