top haryana

IPL के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर से चर्चा में, सोशल मीडिया पर फैली सनसनी

IPL Indian player, Rishabh Pant GirlFriend: ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं क्योंकि इसी शादी में उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड को देखा गया था जिसके बाद से यह शादी...

 
Rishabh Pant , ऋषभ पंत , IPL , आईपीएल , Indian cricketer , भारतीय क्रिकेटर , Isha Negi , ईशा नेगी , who is rishabh pant girlfriend , isha negi personal life
Ad

Top Haryana, New Delhi: ऋषभ पंत IPL के इतिहास में सबसे सबसे ज्यादा पैसो में बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 2024 में होने वाले आईपीएल में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले कुछ दिनों से ऋषभ पंत एक बार फ‍िर सुर्खियों में हैं।

कुछ समय पहले ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी हुई थी, इस शादी की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं क्योंकि इसी शादी में उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड (Rishabh Pant GirlFriend) को देखा गया था जिसके बाद से यह शादी काफी चर्चा में है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि ऋषभ पंत की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी इस शादी में दुल्‍हन साक्षी को बधाई देने पहुंची थीं, तो आइए आपको बताते हैं कि ऋषभ पंत की कथित गर्लफ्रेंड की कहानी।

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कथित गर्लफ्रेंड (Rishabh Pant GirlFriend Name) का नाम ईशा नेगी है, जो की काफी फैशनेबल और खूबसूरत हैं। इसके साथ-साथ ईशा अपने सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस है। खूबसूरत होने के साथ ईशा की फैशन सेंस भी काफी शानदार है जिस कारण इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, जो उनकी खूबसूरती, फैशन सेंस और स्टाइल के दीवाने हैं।

Isha Negi Personal Life: ईशा का जन्म स्थान है मुंबई

ईशा नेगी का जन्‍म 20 फरवरी 1997 को मुंबई में हुआ था। ईशा नेगी के पिता एक काफी बिजनेसमैन हैं। ईशा ने इंग्लिश में बीए की डिग्री कर रखी है, जो उन्‍होंने नोएडा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से की थी। ईशा की स्कूली शिक्षा कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, देहरादून से है।

Isha Negi Story: इंटीरियर डिजाइनर और एंटरप्रेन्‍योर

मीडिया रिपोर्ट्स के द्वारा यह खबर है कि ईशा नेगी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल हैं। इसके अलावा वह इंटीरियर डिजाइनर और एंटरप्रेन्योर भी हैं। ईशा नेगी इंस्‍टाग्राम व सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती है और अक्‍सर अपनी तस्‍वीरें शेयर करती रहती हैं।

चेन्‍नई टेस्‍ट के दौरान ऋषभ पंत और उनकी एक फोटो वायरल हुई थी, जिसके बाद से यह सुनने में आ रहा है कि ईशा नेगी को ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड है। ऋषभ पंत के रोड़ एक्‍सीडेंट के बाद ईशा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जिसमें ईशा ने ऋषभ पंत को फाइटर बताया था।

अब क्‍यों है चर्चा में?

पिछले कुछ दिनों से ईशा नेगी (Rishabh Pant GirlFriend) फ‍िर से चर्चा में आ रही हैं। सोशल मीडिया पर ईशा के फैंस ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी के विषय पर चर्चा कर रहे है क्योंकि ईशा इस शादी में मौजूद थी और उन्होंने दुल्हन और दुल्हे के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किए थे।