Haryanvi Dance: मुस्कान बेबी ने 'ठाडा भरतार मिल गया और के मांगू गी' गाने पर किया कातिलाना डांस, वीडियो वायरल

Top Haryana: डांसर मुस्कान बेबी ने बहुत ही कम समय में सपना चौधरी को भी पीछे छोड़ दिया है। मुस्कान बेबी के डांस का क्रेज लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। मुस्कान बेबी जब भी डांस करने के लिए जाती हैं तो भीड बेकाबू हो जाती हैं। भीड़ को संभाल पाना काफी मुश्किल हो जाता हैं। मुस्कान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं।
इस वीडियों में हरियाणवी स्टेज डांसर मुस्कान बेबी ने हरियाणवी गाने 'लव यू बेबी रै' पर गजब का डांस किया है। मुस्कान बेबी के इस वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोग यूट्यूब पर इस गाने को रिपिट मोड पर लगाकर सुन रहे हैं। मुस्कान बेबी अपने हैवी फीगर के साथ में जब डांस करने जाती है तो लोग आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती हैं। हर तरफ बस सिटीयों की ही आवाज आती हैं।
इस वीडियो में सपना चौधरी की तरह ही कातिलाना डांस करती हुई नजर आ रही है। बता दें कि मुस्कान बेबी स्टेज पर उछल-उछलकर ठुमकें लगा रही है। मुस्कान बेबी का यह अंदाज लोगों को मन को खूब भा रहा हैं। मुस्कान ने इस वीडियों में ठाडा भरतार मिल गया और के मांगू गी नाम के गाने पर धूमा ठाया हैं। मुस्कान ने इस डांस के दौरान स्टेज को भी हिला दिया था। अपने हैवी वेट के साथ में इतने अधिक ठुमके लगाए कि स्टेज भी हिल गया।
डांसर मुस्कान बेबी के डांस को हर उम्र का व्यक्ति देखना पसंद करता है। मुस्कान के डांस को देखकर बुढ़े भी जोर-जोर से किलकारियां मारते हैं।मुस्कान बेबी स्टेज पर इतना जबरदस्त डांस करती है कि लोग उनके डांस को देखकर होश भूल जाते है। इस वीडियो में मुस्कान के डांस पर एक बूढ़ा अपना दिल हार जाता है और वह मुस्कान पर नोटो की बारिश कर देता हैं।
हरियाणवी स्टेज डांसर मुस्कान बेबी अपने डांस की वजह से थोडे से समय में ही काफी वायरल हो गई। इस वायरल वीडियो में हरियाणवी गाने लव यू बेबी रै पर गजब का डांस कर रही है। मुस्कान बेबी ने इस गाने पर सपना चौधरी से अच्छा डांस किया है। मुस्कान के डांस ने इस गाने को चार चांद लगा दिए। सोशल मीडिया पर यह गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं।