top haryana

Haryanavi New Song: मुस्कान बेबी ने सपना के गाने पर किया धमाकेदार डांस, लोग हुए पागल

Muskan Baby Dance: मुस्कान बेबी का एक वीडियो यूट्यूब पर बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग पागल हो रहे है, आइए जानते है इस वायरल वीडियो के बारें में...
 
मुस्कान बेबी
WhatsApp Group Join Now

TOP HARYANA: मुस्कान बेबी का नाम हरियाणा में सब लोग जानते है, मुस्कान अपने बेहतरीन डांस के कारण हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में बहुत ज्यादा पोपुलर है। आजकल इंटरनेट पर मुस्कान का एक वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस नए वीडियो को 28 फरवरी के दिन यूट्यूब पर रिलीज किया गया था जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस नए डांस वीडियो का नाम 'मेरा के नपेगा भरतार' है। 

यूट्यूब पर हो रहा है वायरल

मुस्कान का यह वीडियो यूट्यूब पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। मुस्कान बेबी की मेहनत पर किसी को कोई शक भी नहीं हैं। क्योंकि वह आजकल बड़े बड़े रागिनी कार्यक्रमों में भाग लेती रहती है जिस के लगातार अभ्यास से उस की काबिलियत तक सब को भरोसा हो गया हैं। अभी जो वायरल वीडियो हमारे सामने आया हैं उस के आधार पर वह पीले रंग की सलवार-कुर्ती मे धमाकेदार डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। परंतु इस बार मसला छोटे आयोजन का हैं।

वह पर पहले से ही कोई स्टेज नहीं बना हुआ था और इस तरह से लग रहा था मुस्कान बेबी को किसी बहुत बड़े हॉल के भीतर अपनी परफॉरमेंस करने का मौका मिल गया हो।

डान्सर मुस्कान बेबी सिंगर देव कुमार देवा के इस शानदार फेमस हरियाणवी सॉन्ग 'मेरा के नापेगा भरतार' पर नाचने लगती हैं। उसके पश्चात जैसे जैसे सॉन्ग आगे चलता है वैसे ही मुस्कान बेबी की नाचने की स्पीड बढ़ने लगती हैं। अब ये परेशानी है की उस स्टेज के बिल्कुल पास में बैठे चाचा और बाकी के दर्शको के लिए मामला थोड़ा टेढ़ा मेढ़ा स हो गया और आपको सूचना के लिए बता दे की 'मेरा के नापेगा भरतार' सॉन्ग का असली सॉन्ग विडिओ सपना चौधरी का हैं।