Gori Nagori Dance: गोरी ने लाल रंग के सूट मेंडांस कर उड़ाये होश, भीड़ हुई बेकाबू, देखें वायरल वीडियो

Top Haryana: आजकल इंटरनेट पर एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो मे भारत की फेमस डान्सर गोरी नागोरी डांस करते हुए दिख रही है। गोरी का यह डांस वीडियो लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। लोग इस डांस को देखकर एकदम पागल हो रहे है।
गोरी नागोरी हरियाणा की मशहूर डान्सर है। बिग बॉस शो में आने के बाद उनकी पॉपुलेरटी और भी बढ़ गई है। गोरी के लोग इतने दिवने है की उनका कोई भी स्टेज शो कहीं पर भी हो लोग उन्हे देखने के लिए पहुंच ही जाते है। गोरी भी अपने दर्शकों को निराश न करते हुए गजब का डांस दिखाती है।
जब भी गोरी का कोई नया वीडियो यूट्यूब पर आता है तो वह आते ही अपने आप वायरल हो जाता है। लोग उनकी वीडियो पर कमेंट्स में तारीफ़ों की बौछार कर देते है। गोरी को हरियाणा में नहीं बल्कि पूरे देश में लोगों की तरफ से खूब प्यार मिलता है।
जब भी गोरी के नए शो के बारें में लोगों को पता चलता है। लोग उन्हे मीलो दूर से देखने आते है। गोरी ने इस वीडियो में गजब का डांस किया है। इस वीडियो में गोरी ने लाल रंग का सूट पहन रखा है, जिसमें वह कहर ढा रही है। लोग उनके डांस को देखकर एकदम पागल हो जाते है।