Bhojpuri Hit Song: 'सेजिया पर करला तू काहे हुड़दंग' मस्ती से भरा रोमांटिक गाना

Top Haryana: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के गाने हमेशा से ही दर्शकों का दिल जीतते आए हैं। खासतौर पर जब बात रोमांटिक गानों की हो तो वह दर्शकों को और भी ज्यादा आकर्षित करते हैं।इसी क्रम में यामिनी सिंह और अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना 'सेजिया पर करला तू काहे हुड़दंग' इन दिनों इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।
इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। गाने में यामिनी सिंह की खूबसूरती और अरविंद अकेला कल्लू का चार्म लोगों को बहुत भा रहा है।
गाने की सेटिंग और खास बातें
गाने में यामिनी सिंह गुलाबी रंग का ब्लाउज और पीली साड़ी पहनकर बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनका लुक इस गाने में और भी ज्यादा आकर्षक बन गया है। वहीं अरविंद अकेला कल्लू भी सिल्क के धोती-कुर्ता में काफी हैंडसम लग रहे हैं।
वीडियो में दोनों की कैमिस्ट्री जबरदस्त है। गाने की शुरुआत में ही कल्लू बिस्तर पर बैठी यामिनी सिंह के पास आते हैं और उन्हें चूमने लगते हैं। इस पर यामिनी शर्माते हुए उनसे कलाई छोड़ने की विनती करती हैं। यह रोमांटिक सीन दर्शकों के दिलों को छू जाता है।
फिल्म और प्रोडक्शन
गाना 'सेजिया पर करला तू काहे हुड़दंग' फिल्म कल्लू कृष्णन का हिस्सा है जिसे रंजीत पटेल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को महंत राज फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है इस फिल्म का निर्माण सूर्यभान राय ने किया है। इस गाने को खुद अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है जो इसकी सफलता में अहम भूमिका निभाते हैं।