top haryana

UPSC Recruitment 2025: असिस्टेंट कमांडेंट के इतने पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

UPSC CAPF Recruitment 2025: सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस में खाली पड़े असिस्टेंट कमांडेंट के पदों को भरने के लिए भर्ती का आयोजन किया है, आइए जानें आवेदन प्रक्रिया और योग्यता...
 
UPSC CAPF
WhatsApp Group Join Now

Top haryana: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) भर्ती परीक्षा के लिए अधिसूचना को जारी कर दिया है, और 5 मार्च से फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 25 मार्च 2025 है। इस भर्ती अभियान के तहत सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस में असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 357 पद भरे जाएंगे।

असिस्टेंट कमांडेंट की ये भर्ती विभिन्न बलों में होगी, जिसमें भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) शामिल हैं।

नोट कर लें ये जरूरी तारीख

  • अधिसूचना जारी होने की तारीख 5 मार्च 2025 है।
  • आवेदन शुरू होने की तारीख 5 मार्च 2025 है।
  • आवेदन करने की लास्ट डेट 25 मार्च 2025 शाम 6 बजे तक है।
  • ऑफलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट 24 मार्च 2025 है। 
  • एप्लिकेशन करेक्शन विंडो अथार्थ गलती सुधारने की तारीख 26 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक है।
  • एग्जाम की डेट 3 अगस्त 2025 है।

किसके कितने पद है? (Vacancy Details)

बीएसएफ- 24 पद
सीआरपीएफ- 204 पद
सीआईएसएफ- 92 पद
आईटीबीपी- 4 पद
एसएसबी- 33 पद

आवेदन शुल्क (Application Fees)

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी और महिलाओं को आवेदन फीस के भुगतान से छूट दी गई है। फीस का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड आप कर सकते है।