UPSC CSE 2025: 100 रुपये के चलते आवेदन हिआ खारिच, पूरी लिस्ट की गई जारी
top haryana

UPSC CSE 2025: 100 रुपये के चलते आवेदन हुआ खारिज, पूरी लिस्ट जारी

UPSC CSE 2025: यूपीएससी परीक्षा 2025 के लिए बहुत से आवेदकों के आवेदन ठुकरा दिए गए, जानिए क्यों लिया गया यह फैसला?
 
UPSC Civil Services Prelims Exam 2025 , upsc cse 2025 application , upsc cse application reject , यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 , यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा आवेदन रद्द , यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana-New Delhi Desk: यूपीएससी (UPSC) के द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए आए आवेदन में से बहुत से उम्मीदवारों के नाम की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें उन आवेदकों के नाम है जिनका परीक्षा के लिए आवेदन खारिज कर दिया गया है। आयोग ने इस लिस्ट को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड कर दिया है। आयोग ने इस मामले पर बताया है कि 43 अभ्यर्थियों ने आवेदन का शुल्क, जो की 100 रुपये था, नहीं दिया था। आवेदन शुल्क ना भरने के कारण इन 43 विद्यार्थियों का आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है।

नोटिस के हिसाब से, जो कोई भी उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा का आवेदन खारिज करने के खिलाफ कोई अपील करने की सोच रहे है, उनके पास केवल 10 दिन है। अपील करने के लिए बैंक स्टेटमेंट या फिर क्रेडिट/डेबिट कार्ड स्टेटमेंट या सिस्टम के द्वारा जारी किया चालान की कॉपी जमा करनी होगी।

अपील करने के लिए क्या करना होगा?

आवेदन अस्विकार किए जाने के खिलाफ याचिका स्पीड पोस्ट के जरिए या अपने हाथ से इस स्थान पर भेजनी होगी- श्रीमती किरण के. अरोड़ा, अवर सचिव (सीएसपी), संघ लोक सेवा आयोग, परीक्षा हॉल बिल्डिंग, हॉल नं. 2, चतुर्थ तल, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली- 110069.

याचिका दर्ज करने की अंतिम तिथि

आवेदन खारिज किए जाने के विरोध याचिका संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) के कार्यालय में 17 मार्च 2025 तक आ जानी चाहिए। यदि वैध दस्तावेज साक्ष्य प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि के बाद जमा किए जाते हैं तो अपील को स्वीकार नहीं की जाएगा।